सांसद बृजेंद्र सिंह ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ली बैठक

November 16, 2020

सांसद बृजेंद्र सिंह ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ली बैठक

जनहित के निर्णयों से सर्व समाज में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा

हिसार, 16 नवंबर  रवि पथ :


हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को स्थानीय कबीर छात्रावास में नलवा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि आज भाजपा संगठन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक है।
सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि हाल ही में आए बिहार राज्य के चुनावी नतीजों ने भी यह साफ कर दिया है कि पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वंचित वर्गों को ध्यान में रखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनका लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचा है। हाल ही में पिछड़ा वर्ग-ए श्रेणी के लोंगों को पंचायती राज संस्थाओं में 8 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय कर सरकार ने समाज के लोंगों की दशकों पुरानी मांग को पुरा किया है।
सांसद बृजेंद्र ने कहा कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा लगातार समाज की इस मांग की पैरवी करते आ रहे थे। पिछड़ा वर्ग के लोंगों को उनका हक दिलवाने में डिप्टी स्पीकर की अहम भूमिका रही है। इसी प्रकार से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने अहम फैंसला लेते हुए पंचायती राज संस्थाओं में उनके आरक्षण को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। इस प्रकार के निर्णयों से सर्व समाज में सरकार के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने बैठक में आए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आगामी 29 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।


बैठक के दौरान बृजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण की दिशा में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बलवान सिंह श्योकंद, संत कबीर शिक्षा समिति के प्रधान रोशन लाल, पूर्व प्रधान जोगी राम खुंडिया, रत्न कुमार बडग़ुज्जर, दलबीर बैंदा, नरेश सोनी, अनिल गोदारा, सुजीत मुकलान, भाली मुकलान, जयपाल चिड़ौद, तारिफ बासड़ा, सज्जन शर्मा नलवा, राज कुमार पनिहार, बीरेंद्र, उमेश धीरणवास, कैप्टन तुल्ला राम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन (16 डीआईपीआरओ फोटो 08 व 09): हिसार के कबीर छात्रावास में नलवा विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह।