पेंशन मामलों में देरी हुई तो संबंधित पर होगी कड़ी कार्यवाही : उपायुक्त

September 28, 2022

पेंशन मामलों में देरी हुई तो संबंधित पर होगी कड़ी कार्यवाही : उपायुक्त

विधवा पेंशन जारी करने संबंधी शिकायत पर उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण विभाग में रिकॉर्ड खंगाला, एक माह से ज्यादा समय से लंबित मामलों का रिकॉर्ड तलब किया

हिसार, 28 सितंबर  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ उत्तम सिंह ने जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पेंशन के मामलों को निपटाने में एक माह से अधिक की देरी नही होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बुधवार को गांव गंगवा की रहने वाली संतरी देवी पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र कुमार की विधवा पेंशन के मामले में अनावश्यक देरी की शिकायत को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंची थी। उनकी शिकायत को सुनने के बाद उपायुक्त उत्तम सिंह महिला को साथ लेकर स्वयं प्रथम तल पर स्थित जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर पेंशन मामले के रिकॉर्ड को खंगाला। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए एक माह से लंबित सभी मामलों की सूची बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विधवा पेंशन के मामले में रिकॉर्ड चैक करते हुए संबंधित को फटकार लगाई और अविलंब पेंशन संबंधी कार्यवाही पूरी करने को कहा। इसके पश्चात विभाग द्वारा पेंशन की सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई। अब जल्द ही मुख्यालय द्वारा महिला की पेंशन जारी कर दी जाएगी। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उत्तम सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवेदकों को दस्तावेज इत्यादि के लिए एक ही बार कार्यालय बुलाए। बेवजह चक्कर कटवाने वाले अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेवारी व जवाबदेही को तय किया जाएगा।
उपायुक्त ने विभाग के कार्यालय में राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत प्रत्येक मास आने वाले आवेदन पत्रों का निपटारा तय अवधि में करने की हिदायत दी, ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना, विधवा व विकलांग पेंशन, बौना भत्ता, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता तथा लाड़ली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनके माध्यम से पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।