राष्ट्रीय प्रसारण दिवस पर आकाशवाणी हिसार से विशेष कार्यक्रम प्रसारित

July 23, 2021

राष्ट्रीय प्रसारण दिवस पर आकाशवाणी हिसार से विशेष कार्यक्रम प्रसारित

हिसार, 23 जुलाई  रवि पथ :

आकाशवाणी हिसार से राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम प्रसारित किए गए। जिसमें श्रोताओं की सहभागिता प्रमुख रही। कार्यक्रम हैलो हिसार में स्वदेश ही नहीं परदेश से भी श्रोता फोन कॉल के माध्यम से जुड़े । मुरादाबाद से जुड़े दिलदार मेंहदी ने कहा कि आकाशवणी उनके दिल की धडक़न है। तो वहीं दोहा कतर से शेख जियाउल रहमान कहते हें कि वे रहने वाले भारत के है, लेकिन आकाशवाणी के कार्यक्रमों का ऐसा साथ है कि उन्हें कभी अकेलापन महसूस ही नहीं होता। कानपुर से श्रोता पूनम कहती हैं कि रेडियों के प्रति इतना जुनून रहा है कि कई बार तो पिता से डांट भी पड़ी लेकिन आज भी रेडियो उनकी जिन्दगी का अहम हिस्सा है। देवरिया उत्तर प्रदेश से उदिता विश्वकर्मा का कहना है कि आकाशवाणी ने उन्हें सही मायने में जीना सिखाया है वक्त कैसा भी हो गाते गुनगुनाते कट जाता है बस इन्सान को हौशला नहीं हारना चाहिए। इसी प्रकार बहुत से श्रोताओं ने आकाशवाणी के साथ अपने जीवन के अनुभव सांझा किए।
आकाशवाणी हिसार के केन्द्र प्रमुख पवन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय प्रसारण दिवस हर साल 23 जुलाई को मनाया जाता है। इसी दिन सन 1927 में इंडियन प्रसारण कंपनी ने मुंबई स्टेशन से पहला प्रसारण प्रारम्भ किया था। इंडियन प्रसारण को ऑल इंडिया रेडियो के नाम से भी जाना जाता हैं। ऑल इंडिया रेडियो भारत की सरकारी रेडियो सेवा है। ऑल इंडिया रेडियो के देश भर में करीब 479 स्टेशन हैं और देश के 99.19त्न हिस्से में इसके कार्यक्रम सुने जाते है।

आकाशवाणी हिसार से आजाद सिंह अपने कार्यक्रम लोकमंच के माध्यम से श्रोताओं को जोड़ कर उनके अनुभव सांझा कर रहें हैं। विवेक कुमार ने कार्यक्रम हैलो हिसार में देश दुनिया के श्रोताओं से राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के अवसर पर रोचक बातचीत की।
राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के अवसर पर आज सुबह से ही श्रोताओं के बधाई सन्देश आ रहें हैं। तो वहीं आकाशवाणी हिसार ने अपने कार्यक्रमों में उन गीतों को प्राथमिकता दी है जो गीत किसी दौर में रेडियों से अक्सर सुने जाते थे। यहां तक न्यूज आन एआईआर के माध्यम से श्रोता लगातार आकाशवाणी के साथ जुड रहें हैं। वक्त के साथ आकाशवाणी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है प्रसारण से लेकर कार्यक्रमों के रंग कलेवर को निखारने के साथ साथ बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की राह पर आकाशवाणी निरन्तर आगे बढ रहा है। आकाशवाणी हिसार को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के अवसर पर श्रोता राम कुमार रेवाण, हरपाल सिंह, कृृष्ण मेहरा, रामनिवास अग्रवाल, राजेन्द्र सैनी,राजेश हिन्दुस्तानी,बादल सिंह गिल,मीना,चरण सिंह, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, अजीत कसाना, दुर्गा प्रसाद सैनी, सज्जन जागड़ा, विजेन्द्र जयजान साहित तमाम श्रोताओं ने शुभकामनाऐं दी।