सीआरएम जाट कॉलेज में कानूनी जागरूकता एवं साइबर अपराध कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 12 अप्रैल रवि पथ :
स्थानीय सीआरएम जाट कॉलेज में बुधवार को कानून जागरूकता एवं साइबर अपराध विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध अपराध, साइबर अपराध व अन्य कानूनी पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को समाज में फैलने वाली विभिन्न सामाजिक कुरीतियों से बचते हुए जीवन में प्रगति के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों एवं कार्यालयों में इंटरनल कंप्लेंट कमेटी (आईसीसी) होती है, जिसमें किसी भी प्रकार के मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न के मामले दर्ज करवाए जा सकते हैं। छात्राएं व महिलाएं उनके खिलाफ होने वाले किसी भी अपराध की जानकारी अपने दोस्तों, अध्यापकों, माता-पिता, पुलिस या महिला आयोग के साथ सांझा करें, ताकि समय रहते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना भी की।
पुलिस विभाग से डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराध बहुत ज्यादा बढ़ चुके हंै। इससे हमें ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। साइबर क्राइम शाखा से हैड कांस्टेबल नरेश कुमार ने मोबाइल, कंप्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को हमें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भेजे गए किसी भी वेब लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड न करें। उन्होंने कॉलेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं से नौकरी, दोस्ती, शादी व अन्य प्रलोभन देने वाली वेबसाइट से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल पासवर्ड, बैंकिंग पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड व अन्य कोई ओटीपी आधारित जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को न दें। मोबाइल फोन के इस्तेमाल के दौरान आने वाले अनाधिकृत लिंक या ऐड पर क्लिक करने से बचेंं, हैकर इसी चीज का फायदा उठाकर स्पाई सॉफ्टवेयर को लड़कियों या महिलाओं के फोन में इंस्टॉल कर देता है, जिसके माध्यम से उनके साथ ब्लैकमेलिंग और सेक्सुअल एसॉल्ट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। ऐसे अपराधों को होने से महिलाएं खुद रोक सकती हंै। साइबर अपराध के संबंध में कोई भी शिकायत सेक्टर-14 स्थित साइबर थाने में या https://cybercrime.gov.in वेबसाइट तथा महिला संबंधी अन्य शिकायतों को महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 एवं व्हाट्सएप नंबर 9560080115 पर दर्ज किया जा सकता है। शिकायतकर्ता का नाम व अन्य सभी जानकारियों को गुप्त रखा जाएगा।