खेलो इंडिया यूथ गेम्स : महावीर स्टेडियम में भव्य राहगिरी कार्यक्रम आयोजित

May 13, 2022

खेलो इंडिया यूथ गेम्स : महावीर स्टेडियम में भव्य राहगिरी कार्यक्रम आयोजित

हिसारवासियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल व शुभंकर का किया जोरदार स्वागत

राहगीरी कार्यक्रम में गतका, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

हिसार, 13 मई रवि पथ :

खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजन की कड़ी में शुक्रवार को हिसार के महावीर स्टेडियम में भव्य राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलावासियों ने विशेष वाहन के साथ पहुंची खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल तथा शुभंकर धाकड़ व जया का किया जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में गतका, विभिन्न खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। हरियाणवी पगड़ी व लठ थामे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभंकर धाकड़ लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।
राहगीरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के लिए गर्व और गौरव का विषय है। 4 जून से 13 जून, 2022 तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 25 प्रकार के खेल शामिल किए गए हैं। इस बार सरकार की पहल पर गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ताए मलखंब और योगासन जैसे पारपंरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों के आयोजन से खिलाडिय़ों के साथ-साथ पूरे युवा वर्ग को सही दिशा मिलती है और प्रेरणा पाकर वे सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होते हैं। युवा वर्ग को सकारात्मक दिशा में ले जाना किसी भी देश का सबसे महत्वपूर्ण विषय है। इसी सोच के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रही है। सरकार के इन्हीं प्रयासों की बदौलत आज प्रदेश के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों का स्तर ऊंचा उठाने तथा खिलाडिय़ों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। खिलाडिय़ों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल नर्सरिया स्थापित की जा रही है ताकि प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का अवसर मिल सके।
राहगीरी कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, जूडो, एथलेटिक्स, बैडमिटन, कुश्ती व अन्य खेलों में अपने हुनर का प्रदर्शन दिया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने राहगीरी में बैडमिंटन खेल कर खिलाडिय़ों का हौसला बढाया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोक कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। डिप्टी स्पीकर ने कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ, एशियन, ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में खेलों इंडिया गेम्स की मशाल को भिवानी जिला के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एसडीएम अश्विर नैन, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगबीर सिंह, पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, रविन्द्र रॉकी, राजेन्द्र सपरा सहित खेल प्रशिक्षक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
फोटो संलग्र है।