करोड़ों लोग उत्सव की तरह सुनेंगे मन की बात कार्यक्रम, जनता में उत्साह : कैप्टन भूपेन्द्र

April 29, 2023

करोड़ों लोग उत्सव की तरह सुनेंगे मन की बात कार्यक्रम, जनता में उत्साह : कैप्टन भूपेन्द्र

कार्यक्रम की तैयारियों बारे वर्चुअल बैठक में जिला अध्यक्ष ने दिए आवश्यक निर्देश

सफलता के लिए लगाई ड्यूटियां, गणमान्य व्यक्तियों को किया जा रहा आमंत्रित

हिसार रवि पथ :

भारतीय जनता पार्टी ने 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वां एपिसोड सुनने की तैयारियां पूरी कर ली है। जिले की सातों विधानसभाओं में हर विधानसभा में 100 स्थानों पर यह कार्यक्रम होगा और हर कार्यक्रम में 100 आदमी उपस्थित रहकर उत्सव की तरह प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।
यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कार्यक्रम की तैयारियों बारे आयोजित वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिले के सातों विधानसभाओं में होने वाले इस कार्यक्रम के प्रति कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सातों विधानसभाओं में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई है। यह सुनिश्चित किया गया है कि हर विधानसभा में 100 स्थानों पर कार्यक्रम हों और हर कार्यक्रम में 100 आदमी इसे सुनें। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केवल हिसार जिले में ही लगभग 70 हजार से अधिक कार्यकर्ता व आमजन यह कार्यक्रम सुनेंगे। देशभर की बात की जाए तो करोड़ों लोग प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि कार्यक्रम के प्रति आम जनता व कार्यकर्ताओं में भारी जोश है। मन की बात कार्यक्रम को जन—जन तक पहुुंचाने के लिए शहर के गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, व्यापारी वर्ग व अन्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। यह विश्व में सबसे बड़ा कार्यक्रम रहेगा जिससे देश-विदेश के करोड़ों लोग सुनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम जनता के हर वर्ग में गहरी छाप छोड़ रहा है और हर वर्ग में यह कार्यक्रम लोकप्रिय हो रहा है।
जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि बैठक में हर विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम की सफलता की रूपरेखा तय की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिला में रहने वाले राष्ट्रीय नेता से लेकर पन्ना प्रमुख तक के पदाधिकारी आम जनता को साथ लेकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। बैठक में जिला अध्यक्ष के अलावा जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया व प्रवीण पोपली, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, अनिल कैरों, हरीश चौधरी, रविन्द्र रॉकी, रामचन्द्र गुप्ता, सुशील महंच व लोकेश असीजा सहित सैंकड़ों पदाधिकारियों ने वर्चुअल बैठक में भाग लिया।