12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

January 25, 2022

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

उपायुक्त ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

हिसार, 25 जनवरी  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र महिला-पुरुष को अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिए। चुनाव के समय बिना किसी दबाव व लालच के अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए योग्य उम्मीदवार को अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए, जो अपने क्षेत्र, समाज व देश के हित में कार्य करने की सोच रखता हो। यही लोकतंत्र के हवन में हमारी सच्ची आहुति होगी।
वे मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में वचुर्अल राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 को आधार तिथि मानते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। जिले की सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 15 हजार 428 नए वोटर पंजीकृत किए गए हैं। इन नए दर्ज किए गए मतदाताओं में 5 हजार 187 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाता है।
उपायुक्त ने जिला स्तरीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। निबंध लेखन में सोनल शर्मा ने प्रथम, बिंदु ने द्वितीय तथा ललिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में चालसी देवी ने प्रथम, आशा रानी ने द्वितीय तथा अन्नू रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिक्लेमेशन में रिया गौतम ने प्रथम तथा पुनिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह चहल, चुनाव तहसीलदार सतबीर सिंह लांबा, चुनाव कानूनगो रीना, सहायक स्नेह कुमार, होशियार सिंह कुंडू आदि उपस्थित थे।