सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता बुधवार को महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा

March 2, 2021

सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता बुधवार को महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की करेंगे समीक्षा

हिसार, 02 मार्च  रवि पथ :

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा के लिए बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन दिशा अभी तक हुए प्रगति तथा लंबित पड़े मामलों की समीक्षा की जाएगी।

इस दौरान अंतोदय सरल परियोजना, महिला सुरक्षा, सीएम विंडो, ई-ऑफिस, पीसीपीएनडीटी, एमटीपी एक्ट, पॉक्सो एक्ट, नशे की रोकथाम को लेकर चलाए गए कार्यक्रम, कुपोषण तथा अनीमिया की रोकथाम, आंगनवाड़ी तथा प्ले स्कूलों में बच्चों को दी जा रही शिक्षा तथा सक्षम हरियाणा योजना आदि कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उक्त कार्यक्रमों की नवीनतम रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल हों।