प्रो0 श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त सचिव के पद पर शिक्षा बोर्ड में किया कार्यग्रहण

June 14, 2021

प्रो0 श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त सचिव के पद पर शिक्षा बोर्ड में किया कार्यग्रहण

भिवानी, 14 जून, 2021  रवि पथ  :

हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रो0 श्री पवन कुमार शर्मा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। प्रो0 शर्मा द्वारा आज बोर्ड कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह ने श्री शर्मा को फुलों का गूलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

प्रो0 श्री पी.के. शर्मा ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व शिक्षामंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उसे सार्थक सिद्ध करेंगे तथा बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के साथ मिलकर बोर्ड को उच्च मुकाम पर ले जाएंगे।
शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने को अपनी प्राथमिकता मानने वाले प्रो0 श्री पी.के. शर्मा का शिक्षा क्षेत्र से जुड़ाव कई दशकों का है। वे शिक्षा बोर्ड के उन सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव के हिमायती व पैरोकार हैं,जिनसे शिक्षा जगत का बहुआयामी विकास हो। उनका मानना है कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति को गुणवान, सुशील, ज्ञानवान, समाज व देश के प्रति समर्पित बनाया जा सकता है।


बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रोफेसर श्री शर्मा को फरीदाबाद गवर्नमेंट कॉलेज में जंतु विज्ञान (जूलॉजी) विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर पद से रिलिव करते हुए दो साल के लिए डेपुटेशन पर भेजकर शिक्षा बोर्ड में नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रो0 श्री पी.के. शर्मा जिला नारनौल के महिला कॉलेज में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर सेवाएँ देने उपरान्त वर्तमान में फरीदाबाद गवर्नमेंट कॉलेज में कार्यरत थे। उन्हें शिक्षा क्षेत्र में करीब 30 साल लम्बा अनुभव है।