कैमरी रोड़ पर नहर के समीप लगभग 5.5 करोड़ रुपये की लागत से वाटर टैंक तथा आर्य नगर रोड़ पर बूस्टिंग स्टेशन का होगा निर्माण

March 23, 2021

कैमरी रोड़ पर नहर के समीप लगभग 5.5 करोड़ रुपये की लागत से वाटर टैंक तथा आर्य नगर रोड़ पर बूस्टिंग स्टेशन का होगा निर्माण

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की

हिसार, 22 मार्च रवि पथ :

स्थानीय कैमरी रोड़ पर नहर के समीप लगभग 5.5 करोड़ रुपये की लागत से वाटर टैंक के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजा गया है। इसके अतिरिक्त आर्य नगर रोड़ पर बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा नलवा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। अधिकारियों ने अवगत करवाया कि गांव मात्रश्याम में 91.25 लाख रुपये, मिंगनी खेड़ा में 53.90 लाख रुपये, रावत खेड़ा में 122.55 लाख रुपये, शाहपुर में 164.10 लाख रुपये तथा आर्य नगर में 174.45 लाख रुपये की लागत से जलघर तथा वितरण प्रणाली को अपग्रेड किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव स्याहड़वा में 392.85 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति में सुधार होगा। गोरछी में 33.65 लाख रुपये की राशि से आधारभूत ढ़ाचें में सुधार तथा पाईपलाईन बिछाने इत्यादि का कार्य किया जा रहा है। गांव कैमरी में 435.20 लाख रुपये की लागत से दूसरे जलघर का निर्माण वितरण प्रणाली तथा मरम्मत इत्यादि के कार्य होंगे। इसी प्रकार से गांव टोकस पातन में 12.81 लाख रुपये की लागत से नए कनैक्शन देने का कार्य किया जाएगा।

बैठक के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने अधिकारियों से कहा कि जिन गांवों में पेयजल की किल्लत है, वहां के लिए नए एस्टीमेट तैयार किए जाएं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार का ऐसा महत्वाकांक्षी अभियान है, जिसके पूरे होने के बाद किसी भी गांव में पेयजल से संबंधित कोई समस्या नहीं रहेगी। पेयजल आपूर्ति के साथ-साथ पानी की गुणवत्ता में सुधार का लक्ष्य भी रखा गया है।
डिप्टी स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत निर्माण कार्य करते समय यह ध्यान रखें कि इन कार्यों की गुणवत्ता निर्धारित पैमानों पर खरा उतरे और सभी कार्य तय समयावधि में पूरे हों। इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा आयोग के चेयरमैन सतबीर वर्मा व अशोक मित्तल सहित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।