70 साल बाद करवाचौथ पर बन रहा है ऐसा योग, इस बार व्रती महिलाओं को मिलेगा हजारों गुना अधिक फल :

November 3, 2020

70 साल बाद करवाचौथ पर बन रहा है ऐसा योग, इस बार व्रती महिलाओं को मिलेगा हजारों गुना अधिक फल :

नरवाना, 3 नवंबर रवि पथ :

इस बार करवाचौथ का व्रत और पूजन बहुत विशेष है क्योंकि इस बार 70 साल बाद ऐसा योग बन रहा है इस दिन रोहिणी नक्षत्र और मंगल का योग एक साथ आ रहा है करवाचौथ पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना अपने आप में एक अद्भुत योग है ज्योतिष के अनुसार यह योग करवाचौथ को और अधिक मंगलकारी बना रहा है इससे करवा चौथ व्रत करने वाली महिलाओं को पूजन का फल हजारों गुना अधिक मिलेगा ।
करवा चौथ के दिन इस बार चंद्रोदय रात 8 बजकर 16 मिनट पर होगा, जिसमें आप चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना करवा चौथ का व्रत पूर्ण कर सकती हैं पंचांग के अनुसार इस दिन चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 4 नवंबर 2020 की सुबह 4 बजकर 24 मिनट पर होगा और चतुर्थी तिथि की समाप्ति अगले दिन 5 नवंबर 2020 को सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर होगी ।करवाचौथ पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग होना अपने आप में एक अद्भुत योग है करवाचौथ बुधवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है चंद्रमा में रोहिणी का योग होने से मार्कण्डेय और सत्यभामा योग बन रहा है यह योग चंदमा की 27 पत्नियों में सबसे प्रिय पत्नी रोहिणी के साथ होने से बन रहा है पति के लिए व्रत रखने वाली सुहागिनों के लिए यह बेहद फलदायी होगा ।


ऐसा योग भगवान श्रीकृष्ण और सत्यभामा के मिलन के समय भी बना था यह योग न केवल कुछ ही समय के लिए बल्कि पूरे दिन के लिए बन रहा है जिसमें करवा चौथ का व्रत रखने पर महिलाओं को अपने व्रत का कई गुना लाभ की प्राप्त होगा सर्वार्थ सिद्धि योग शुभ योगों में से एक माना जाता है इस योग में किया गया कोई भी कार्य अवश्य ही सफल होता है और साथ ही उस कार्य का कई गुना लाभ भी प्राप्त होता है