डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने छठ महापर्व पर लोगों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की

November 11, 2021

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने छठ महापर्व पर लोगों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की

नवदीप कॉलोनी में नहर घाट पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में की शिरकत

हिसार, 10 नवंबर  रवि पथ :

लोकआस्था का पर्व छठ हिसार के विभिन्न स्थानों पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। बुधवार को छठ पर्व पर मुख्य आयोजन नवदीप कॉलोनी में नहर के घाट पर किया गया, जहां डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोगों ने सूर्य देव को अर्घ्य देकर उनकी पूजा अर्चना की और अपने परिजनों व जिलावासियों के कल्याण की कामना की।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने समस्त प्रदेशवासियों विशेषकर पूर्वांचल समाज के लोगों को छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना की। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि छठ पूजा सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का पर्व हैं। यह पर्व भाईचारा, सौहार्द लाने के साथ-साथ प्रकृति से प्रेम का भी परिचायक है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि हमारे देश में सभी त्यौहारों का विशेष महत्व है। त्यौहारों के माध्यम से अपनी परंपरा को भी जीवंत बनाए रख सकते हैं। आस्था के इस छठ पर्व में उगते सूर्य की उपासना और डूबते सूर्य की पूजा का संदेश अद्वितीय संस्कार से परिपूर्ण है। उन्होंने पूर्वाचल समाज के प्रतिनिधियों को आश्वत किया कि हिसार में जल्द ही छठ पूजा के आयोजन के लिए उपयुक्त स्थल/घाट का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी मेयर जयबीर गुर्जर, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, महामंत्री प्रवीण पोपली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्रोंई, पार्षद पिंकी, सतीश सुरलिया, सुनीता रेडू, अन्वेश यादव, रामचंद्र गंगवा, रामनिवास, ओमपत्ति, रामबाबू,रामलाल, राजालाल, शंकर, सुलतान सहित बड़ी संख्या में श्रद्घालुगण उपस्थित थे।