कक्षा 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड नतीजों में और अधिक सुधार लाने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करे शिक्षा विभाग के अधिकारी: एडीसी

November 21, 2020

कक्षा 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड नतीजों में और अधिक सुधार लाने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार करे शिक्षा विभाग के अधिकारी: एडीसी

हिसार, 21 नवम्बर रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने शिक्षा विभाग की सक्षम योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए हैं कि कक्षा 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड नतीजों में विद्यार्थियों के प्रदर्शन में और अधिक सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी व्यापक कार्य योजना तैयार कर कड़ी मेहनत करें। उन्होंने ई-लर्निंग अभियान के तहत कक्षा 5 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की विभागीय क्विज प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और विद्यार्थियों के प्रदर्शन में सुधार को लेकर भी विस्तृत चर्चा की।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मात्रश्याम द्वारा चल रहे ऑनलाइन निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम तथा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए उम्मीद करियर काउंसलिंग पोर्टल की समीक्षा करते हुए अनीश यादव ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक छात्रों की इन कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही छात्रों के लिए क्रिटिकल एंड क्रिएटिव थिंग्स कार्यक्रम को भी प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाए।

उन्होंने कहा कि ई-मेंटरिंग कार्यक्रम तथा समीक्षा ऐप के माध्यम से हिसार के विद्यालयों में छात्रों की दैनिक उपस्थिति के ऑनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाए। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की सक्षम योजना के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशंसा-पत्र भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, मात्रश्याम डाइट प्राचार्या मिनी आहूजा, जिला परियोजना समन्वयक चंद्रकला, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दीप ठक्कर, जिला के समस्त 9 खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी नौ खंडों से सक्षम सहयोगी और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मात्रश्याम से विषय विशेषज्ञ रजत बामल उपस्थित थे।