पिहोवा से सैकड़ों किसानो का क़ाफ़िला दिल्ली रवाना

May 1, 2021

पिहोवा से सैकड़ों किसानो का क़ाफ़िला दिल्ली रवाना

पिहोवा  रवि पथ :

1 मई को सुबह 9 बजे कुरुक्षेत्र के ब्लॉक पिहोवा से सैकड़ों किसानो के जत्थे ने दिल्ली सिंघू बॉर्डर की तरफ़ कूच किया , गत दिवस 30 अप्रैल को थाना टोल प्लाज़ा पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की अहम बैठक हल्का प्रधान कँवलजीत छज्जपुर व ब्लॉक प्रधान जोगिंदर ट्यूकर की अध्यक्षता में हुई थी,जिसमें किसानो द्वारा दिल्ली कूच करने की रणनीति बनाई गई थी।

ज़िला प्रेस प्रवक्ता प्रिन्स वडैच ने बताया कि किसान यूनियन (चढ़ूनी)के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा दिल्ली सिंघु बोर्डर पर हुई प्रदेश स्तरीय मीटिंग मे हरियाणा प्रदेश के तमाम ज़िलों को अलग अलग ज़ोन में बाँट कर दिल्ली कूच करने के ज़िम्मेवारी लगाई गई थी,जिसके तहत ज़िला कुरुक्षेत्र व ब्लॉक पिहोवा के किसानो की ज़िम्मेवारी मई महीने के पहले सप्ताह 1 से 7 तारीख़ तक लगाई गई थीं ,उसी दिशा-निर्देश को मद्देनज़र रखते हुए टोल प्लाज़ा थाना पर किसानो द्वारा पंचायत की गई थी व सामूहिक रूप से 1 मई को सुबह 9 बजें दिल्ली कूच करने का फ़ैसला लिया गया था,प्रिन्स वडैच ने बताया कि किसान गेहूं की सीज़न फ़्री होकर दोबारा सिंघू बॉर्डर की तरफ़ रुख़ कर रहे है और किसानो ने गाँवो में कमेटीया गठित कर दिल्ली मोर्चे को मज़बूत करने की ज़िम्मेवारी सम्भाल ली है,और 1 मई को सुबह 9 बजे सैकड़ों की संख्या में किसान साथी किसान रेस्ट हाउस पिहोवा में एकत्रित होकर हल्का प्रधान कवलजीत व ब्लॉक प्रधान जोगिंदर क नेत्रत्व में दिल्ली सिंघू बोर्डर के लिए रवाना हो गये है और अब रोटेशन के हिसाब से हर सप्ताह ऐसे ही पहले जत्थे की वापसी होने पर किसानो का दूसरा जत्था दिल्ली पहुँचकर मोर्चा सम्भालेगा और जब तक तीनो काले कृषि क़ानून रद्द नहीं हो जाते व एम॰एस॰पी॰ पर लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक ये सिलसिला यूँही चलता रहेगा ।