स्पैशल टास्क फोर्स (STF) की हिसार युनिट ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करने वाले 2 लाख के ईनामी बदमाश रोहित उर्फ बच्ची को नाजायज हथियार सहित किया काबू।

September 16, 2021

स्पैशल टास्क फोर्स (STF) की हिसार युनिट ने हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग करने वाले 2 लाख के ईनामी बदमाश रोहित उर्फ बच्ची को नाजायज हथियार सहित किया काबू।

हिसार, 16 सितंबर 2021  रवि पथ:

उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए निरीक्षक पवन कुमार इंचार्ज एस.टी.एफ यूनिट हिसार की टीम ने दिनाक 15 सिंतबर 2021 को दो लाख के ईनामी बदमाश रोहित रुहल उर्फ बच्ची पुत्र हरपाल सिंह वासी झट्टीपुर जिला पानीपत्त को थाना क्षेत्र IMT रोहतक से काबु किया है। आरोपी रोहित उर्फ बच्ची ने तकरीबन एक साल पहले गुरुग्राम में अपने साथियों के साथ मिलकर इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर जान से मारने की नियत्त से फायरिंग की थी जिसमें इंस्पेक्टर सोनू मालिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिस संबध में मुकदमा नंबर 400 दिनांक 07.09.2020 थाना पालम विहार जिला गुरुग्राम में दर्ज है। रोहित उर्फ बच्ची का नाम पानीपत्त रिफाईनरी के मनैजर के अपहरण मामले में भी सामने आया था जिसमें अभी तक आरोपी फरार चल था। रोहित रुहल उर्फ बच्ची पुत्र हरपाल सिंह वासी झट्टीपुर जिला पानीपत्त को आई.एम.टी. रोड नजदीक रोहतक सोनीपत रोड बाई पास पुल जिला रोहतक से एक पिस्तौल 30 बोर व 4 कारतुसों सहित काबु करके थाना आई.एम.टी. रोहतक में अभियोग दर्ज करवाया गया है। आऱोपी से अन्य वारदातों बारे पुछताछ जारी है। आरोपी को काबु करने में निरीक्षक पवन कुमार के साथ मुख्य सिपाही सुनील, मुख्य सिपाही अमित व सिपाही सत्यनारायण ने सक्रिय भूमिका निभाई।