जींद और कैथल दोनों जिलों मे पड़ने वाले गांव धनौरी में संत धन्ना भगत की जयंती धूमधाम मनाई गई।

April 23, 2023

जींद और कैथल दोनों जिलों मे पड़ने वाले गांव धनौरी में संत धन्ना भगत की जयंती धूमधाम मनाई गई।

प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता

मंच पर महामहिम उप राष्ट्रपति का CM मनोहर लाल ने हरियाणा की संस्कृति की पहचान पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

कैथल रवि पथ न्यूज :

संत शिरोमणि भगत धन्ना जाट की जयंती कैथल जिले के धनौरी गांव में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के साथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और देश के उपराष्ट्रपति तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विचार सुने। इस अवसर पर भगत धन्ना जाट की जयंती मानने पर लोगों ने खुशी जाहिर की।

महामहिम उप राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि अपना भारत बदल रहा है। दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत 5वें स्थान पर पहुंचा है। 5वें स्थान पर आने पर हमने हमारे ऊपर 200 साल तक राज करने वाले अंग्रेज़ों को पछाड़ा है। इसमें भारत के किसानों और मजदूरों का अहम योगदान है। इस दशक के अंत में पता लगेगा कि भारत विश्व की तीसरी महाशक्ति है। महामहिम ने कहा कि भारत का लोकतंत्र मजबूत है। इसकी पूरे विश्व मे सराहना होती है।

देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने गांव धनौरी में की बड़ी घोषणाएं

कलायत के गांव धनौरी में बनेगा राजकीय महिला कालेज, गांव को पीने के लिए मिलेगा भाखड़ा का पानी
संत शिरोमणी धन्ना भगत के नाम पर होगा जिला जींद के गांव हैबतपुर के मेडिकल कालेज का नाम
धनौरी गांव में सीवरेज की होगी मजबूत व्यवस्था
अनाज मंडी में मार्केट कमेटी कार्यालय सहित जुटाई जाएंगी सभी सुविधा
समुदायिक भवन और पुस्तकालय की भी मिली सौगात
संत धन्ना भगत राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने खोला सौगातों का पिटारा

यह रहे मौजूद
सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो चेयरमैन सुभाष बराला के संयोजन में भव्य कार्यक्रम अयोजित हुआ। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित सांसद, मंत्री, विधायक, संगठन पदाधिकारी, खाप, किसान नेता और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रहे आयोजन में मौजूद रहे।

गांव की 36 बिरादरी मुख्यमंत्री की घोषणाओं से हुई गदगद

गांव धनौरी में संत धन्ना भगत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि संतों ने सदैव बुराइयों के विरूद्ध लडाई लडी और समाज को दिशा दी है। संतों और महापुरुषों ने लोगों को जागरूक किया और समय पडने पर हथियार भी उठाए है। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने संतों और महापुरुषों के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए योजना बनाई है। हमारी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जिसके कारण आज लडका लडकी का अनुपाल 1000/923 है। खापों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता में बहुत अहम योगदान दिया। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य सर्वसमाज का उत्थान करना है।

उन्होने बताया कि पिछले तीन महीने में साढे बारह लाख नए राशन कार्ड बने हैं । हरियाणा में 29 लाख चिरायु आयुष्मान कार्ड बने हैं।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बोले

धन्ना भगत के विषय में पुस्तकों में पढाया जाए। धन्ना भगत की प्रतिमा धनौरी में लगवाई जाएगी।
घन्ना भगत मंदिर में लंगर हॉल बनाया जाएगा।धन्ना भगत तालाब की दीवार बनाई जाएगी।
जींद के हैबतपुर मैडिकल कॉलेज का नाम संत शिरोमणि धन्ना भगत के नाम पर होगा।

Tags: , , ,