जुलाई माह में डिपो के माध्यम से बांटी जाएगी 755 क्विंटल चीनी

June 25, 2019

जुलाई माह में डिपो के माध्यम से बांटी जाएगी 755 क्विंटल चीनी
प्रदेश सरकार ने 682 क्विंटल चीनी की एलोकेशन जारी
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 25 जून 19
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से जुलाई माह में जिला के पात्र उपभोक्ताओं को 755.68 क्विंटल चीनी वितरित की जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 682.14 क्विंटल चीनी की एलोकेशन जारी की है।
डीएफएससी सुभाष सिहाग ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अंत्योदय अन्न योजना व बीपीएल श्रेणी के प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 1 किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये की दर से प्रदान की जाती है। इसके लिए जुलाई माह में जिला के 75568 पात्र राशनकार्ड धारकों को वितरित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 682.14 क्विंटल चीनी की एलोकेशन जारी की है। जिला में मई माह का चीनी का क्लोजिंग बैलेंस 307.01 क्विंटल उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि हिसार उपमंडल में 24510 पात्र राशनकार्ड धारकों को 245.10 क्विंटल, हांसी उपमंडल में 18366 राशनकार्ड धारकों को 183.66 क्विंटल, उकलाना के 6154 राशनकार्ड धारकों को 61.54 क्विंटल, आदमपुर के 6148 राशनकार्ड धारकों को 61.48 क्विंटल, नारनौंद के 8150 राशनकार्ड धारकों को 81.50 क्विंटल तथा बरवाला के 12240 पात्र राशनकार्ड धारकों को 122.40 क्विंटल चीनी वितरित की जाएगी। उन्होंने सभी उपमंडलों के सहायक खाद्यापूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चीनी की एलोकेशन प्राप्त कर इसे डिपो के माध्यम से पात्र परिवारों में वितरित करवाना सुनिश्चित करें।