सेल्फ स्टडी से जज बने कर्णदीप कुंडू

October 18, 2022

सेल्फ स्टडी से जज बने कर्णदीप कुंडू

रवि पथ न्यूज़ :

सेक्टर 9-11 निवासी एडवोकेट कर्णदीप कुंडू ने देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडी से 2010-15 सत्र से एलएलबी की और फिर वर्ष 2018 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एलएलएम किया। इस दौरान सेल्फ स्टडी की और दिल्ली ज्यूडिशियरी व हरियाणा ज्यूडिशियरी की परीक्षा दी। हरियाणा ज्यूडिशियरी में यह दूसरा प्रयास था और दिल्ली ज्यूडिशियरी की मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी आना है। इस दौरान कैनरा बैंक के मुख्यालय बैंगलौर में लीगल ऑफिसर के पद पर कार्य किया और जून, 2019 में एडीए के पद पर चयन हो गया और तीन साल से पीडब्ल्यूडी में इसी पद पर कार्यरत हूं। मूल रूप से कंडुल गांव निवासी कर्णदीप के पिता स्वर्गीय बृजेंद्र कुंडू पंचायती राज विभाग में लीगल ऑफिसर थे और मां शांति देवी कुंडू राजकीय महाविद्यालय से एसोसिएट पद से सेवानिवृत्त है तथा भाई गगनदीप कुंडू हिसार बार के वरिष्ठ अधिवक्ता है।