जरूरतमंदों को मुख्यधारा से जोड़ रहें हैं अंत्योदय मेले : एसीयूटी नरेंद्र कुमार

May 5, 2023

जरूरतमंदों को मुख्यधारा से जोड़ रहें हैं अंत्योदय मेले : एसीयूटी नरेंद्र कुमार

हिसार, 05 मई रवि पथ :

एसीयूटी नरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को गांव गंगवा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चौथे चरण के तहत लगाए गए अंत्योदय मेले का निरीक्षण किया।
एसीयूटी नरेंद्र कुमार ने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे में कारगर सिद्ध हो रहे हैं। प्रदेश में गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है। योजना के तहत लघु उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है और उनकी आय को एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है।
उन्होंने मेले में लगाए गए सभी स्टालों का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक चयनित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के निर्देश दिए। मेले में आए हुए लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दिए जा रहे लाभों के बारे में विचार-विमर्श किया। सरकार द्वारा गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र परिवार तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर अंत्योदय मेलों का आयोजन करवाया जा रहा है।

गरीब परिवार इन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बन सकते हैं, इसलिए हर गरीब परिवार को इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद प्रीतपाल, सीएमजीजीए मनीषा मलिक एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags: , ,