प्रमुख समाजसेवी मीनू बैनीवाल भाजपा में होंगे शामिल, 10 अप्रैल को कालांवाली में करेंगे ज्वाइन

April 8, 2024

प्रमुख समाजसेवी मीनू बैनीवाल भाजपा में होंगे शामिल, 10 अप्रैल को कालांवाली में करेंगे ज्वाइन

सीएम नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में थामेंगे भाजपा का दामन

सिरसा रवि पथ :

ऐलनाबाद हलके में सक्रिय समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल आगामी 10 अप्रैल को भाजपा में शामिल होंगे। कालांवाली हलके के रोड़ी गांव में होने वाली रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में कप्तान मीनू बैनीवाल भाजपा में शामिल होंगे। आज तरकांवाली में अपने आवास पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने अपने साथियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अपने समर्थकों के साथ रायशुमारी कर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से वह प्रभावित हंै और अब पार्टी में शामिल होकर सेवा करना चाहते हैं। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने भी कप्तान मीनू बैनीवाल के फैसले का समर्थन किया। मीनू बैनीवाल एक समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं और चुनाव प्रबंधन में उनका लंबा अनुभव है। अक्तूबर 2022 में हुए आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्रोई के लिए उनकी प्रभावी भूमिका रही थी और भव्य ने कांग्रेस के जयप्रकाश जेपी को करीब 15 हजार वोटों के अंतर से पराजित किया था। इससे पहले अक्तूबर 2021 में हुए ऐलनाबाद उपचुनाव में भी मीनू बैनीवाल ने भाजपा के लिए प्रचार किया और चुनाव प्रबंधन संभाला। ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है और वे पिछले लंबे समय से ऐलनाबाद में सक्रिय भी हैं। वहीं राजस्थान के भादरा विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव बैनीवाल के लिए प्रचार किया था। मीनू बैनीवाल ऐलानाबाद ही नहीं हरियाणा और राजस्थान में प्रमुख समाजसेवी के रुप में सक्रिय हैं। गौसेवा के प्रति उनका विशेष जुड़ाव रहा है और उन्होंने गौशालाओं के लिए दिल खोलकर नगद राशि, ट्रैक्टर अन्य वाहन एवं सामान दिया है। ऐलनाबाद के गांवों में उन्होंने सिंचाई के नजरिए से भी प्रभावशाली काम किए हैं और अनेक खालों का निर्माण करवाकर किसानों को राहत दी है। युवाओं को खेलों से जोडऩे के मकसद से अनेक गांवों में जिम स्थापित किए हैं तो युवाओं का पठन-पाठन की तरफ रुझान बढ़ाने के मकसद से उन्होंने अनेक गांवों में पुस्तकालय भी खोले हैं।

Tags: , , , ,