विधायक जोगीराम सिहाग ने दिए शहर में फोगिंग के आदेश

November 3, 2019

जल्द फोगिंग कर रिपोर्ट करे अधिकारी
विधायक जोगीराम सिहाग ने दिए शहर में फोगिंग के आदेश
तीन वर्षों से मलेरिया व डेंगू के डंक से परेशान बरवाला में मच्छरजनित बीमारियां रोकने की कवायद
रवि पथ बरवाला

विधायक जोगीराम सिहाग ने नगरपालिका के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे तीन दिन में पूरे बरवाला शहर में फोगिंग करवा कर उन्हें रिपोर्ट करे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी बरवाला शहर में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया व मच्छरजनित दूसरी बीमारियों के रोकथाम के लिए अलर्ट रहने के लिए कहा है। बरवाला शहर में धन्यवादी दौरे के दौरान स्वयं विधायक ने संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अधिकारियों से शहर के सर्भी क्षेत्रों में फोगिंग करवाने के लिए कहा है। विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा है कि विगत तीन वर्षों में जहां-जहां मलेरिया, डेंगू व दूसरी मच्छरजनित रोग हुए हैं, उन क्षेत्रों में तीन दिन या चार दिन में अन्तराल के बाद जरुरत के अनुसार दोबारा से फोगिंग करवाई जाए। विधायक ने अधिकारियों से कहा है कि वे स्कूलों या दूसरे माध्यमों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदी बीमारियों के बचाव, उपाय तथा रोकथाम की जानकारी विद्यार्थियों व शहरवासियों को प्रदान करे। विधायक सिहाग ने कहा है कि यदि नगर पालिका के पास फोगिंग मशीनों की कमी है तो या तो वो नई मशीन खरीद ले या फिर रात-दिन का समय लगा कर अपना टागरेट पूरा कर ले। जिससे कि शहर में मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे घर या उसके आस-पास में गंदा पानी एकत्र ना होनेे दे। अपने घर में रखे कुलर, गंदे पानी एकत्र करने के टब व फ्रीज के तले लगी पानी की टब में पानी लंबे समय तक एकत्र ना होने दे। उन्होंने कहा कि डेंगू का मच्छर हमेशा साफ पानी में ही पनपता है। इससे पहले बरवाला शहर के मुख्य बाजार व मुख्य सडक़ पर धन्यवादी दौरे के दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि इस दौरान उन्होंने कहा कि बरवाला की जनता ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है। वे उस पर खरा उतरने के लिए हर रोज 24 घंटे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बरवाला की जनता ने उन्हें एमएलए बना कर जो पद व जिम्मेदारी उन्हें दी है वे उसे पूर्ण जवाबदेही के साथ निभाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेजेपी व बीजेपी की सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत प्रदेश के संसाधनों को प्रदेश के लोगों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। जिनमें रोजगार, नए उद्योगों को बढ़ावा देेने, खेती व किसानी का भला करने से लेकर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाना मुख्य रुप से शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 75 फीसदी नौकरियां जहां हरियाणा प्रदेश के युवाओं को प्रदान की जाएगी, वहीं बुढ़ापा व विकलागंता व दूसरे प्रकार की पेंशनों को बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण के काम को जल्द ही अंजाम दिया जाएगा। इस दौरान जोगीराम सिहाग ने कहा कि दोनों पार्टियों के घोषणापत्रों के अुनसार सरकार की प्राथमिकताएं तय हो रही हैं। उसके बाद वे बरवाला विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिकताएं तय कर यहां विकास करवाने के लिए हर संभंव प्रयास करेंगे।
—————–