जोगी राम सिहाग ने धांसू गांव में गौशाला और माता करणी मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना

October 5, 2019

जोगी राम सिहाग ने धांसू गांव में गौशाला और माता करणी मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना

बरवाला विधानसभा क्षेत्र से जेजीपी के प्रत्याशी जोगीराम सिहाग ने कई जलपान समारोह में की शिरकत, वोट देने की अपील की
बरवाला रवि पथ : बरवाला विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी के प्रत्याशी जोगीराम सिहाग ने बरवाला शहर में कई स्थानों पर जलपान समारोह में शिरकत की और लोगों से चाबी के निशान पर वोट देने की अपील की। जोगीराम सिहाग ने कहा कि बरवाला के विकास के लिए इस बार उन्हें चुनाव चिन्ह चाबी के निशान पर वोट देकर विजई बनाएं। जोगीराम सिहाग ने गांव धांसू में श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचकर वहां के महाराज का आशीर्वाद लिया और करणी माता मंदिर में पहुंचकर करणी मां की पूजा अर्चना की इस मौके पर राजपूत समाज व समस्त ग्रामवासियों ने जोगीराम सिहाग का जोरदार स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से जिताने का आश्वासन दिया। जेजेपी के प्रत्याशी जोगीराम सिहाग के सहयोगी डॉ नंद कुमार गर्ग ने बताया कि जोगीराम सिहाग को लगातार 36 बिरादरी का भारी समर्थन और सहयोग मिल रहा है और इस बार हल्का बरवाला से जोगीराम सिहाग भारी मतों से विजई होंगे।