जो नशे का हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार : डॉ. सैनी

September 15, 2020

जो नशे का हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार : डॉ. सैनी

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस भवन में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 15 सितंबर रवि पथ :

जो व्यक्ति नशे का शिकार हो जाता है, उसका घर-परिवार उजडऩे की कगार पर पहुंच जाता है। ऐसा व्यक्ति न तो अपने बच्चों के पालन-पोषण व शिक्षा पर ध्यान दे पाता है और न ही समाज या परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभा सकता है। लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति से नशे की लत पर काबू पाया जा सकता है।
यह बात जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी ने आज नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने प्रतिभागी युवाओं से आह्वïान किया कि वे कभी भी नशे की गिरफ्त में फंसें और दूसरों को भी इस दलदल से निकालने के लिए प्रशासन व पुलिस के साथ सहयोग करें। कार्यक्रम में 100 से अधिक युवाओं ने भागीदारी की।
डॉ. सैनी ने कहा कि पूरे देश में 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हरियाणा के 10 जिलों को शामिल किया गया है जिनमें हिसार भी शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाना तथा उन्हें नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक करना है।
उन्होंने नशे से होने वाले विभिन्न सामाजिक, दैहिक व मानसिक विकृतियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा नशे की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं और निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन व पुलिस नशे की रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। नशीली दवाइयों की बिक्री व इस्तेमाल पर रोक के लिए सजगता से अभियान चलाया जा रहा है और जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही प्रत्येक शहर व वार्ड में चार सदस्यीय कमेटी बनाकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नशे के शिकार व्यक्ति यदि मजबूत इच्छाशक्ति रखें तो निश्चित रूप से नशे की लत से बाहर निकल सकते हैं। ऐसे लोगों के इलाज के लिए नागरिक अस्पताल द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र पर इलाज किया जा सकता है। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय सदस्य एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। जिला में अभियान की सफलता के लिए योजना बनाकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि नशे से शरीर, धन और इज्जत का नाश होता है। आदमी नशे से बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता है। हिसार जिला राजस्थान व पंजाब की सीमाओं से सटा होने के कारण प्रशासन व पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए नशा मुक्ति अभियान चला रहे हैं।