जो नेता तुम्हारा साथ ना दे उसे गांवों में मत घुसने दो – बलराज कुंडू

September 14, 2020

जो नेता तुम्हारा साथ ना दे उसे गांवों में मत घुसने दो – बलराज कुंडू

बालसमन्द किसान धरने पर कुंडू बोले, तीन अध्यादेश किसानों के लिए नहीं पूंजीपतियों के लिये हैं। किसान-कमेरा 36 बिरादरी एक होकर लड़े लड़ाई, मैं दिन-रात खड़ा हूँ आपके साथ

बालसमन्द / हिसार, 14 सितंबर   रवि पथ :

आज से 6 साल पहले कपड़े उतारकर किसानों के लिए प्रदर्शन का ढोंग करने वाले भाजपा के ढोंगी नेताओं के कपड़े अब आप लोगों को उतारने होंगे तब जाकर इन नेताओं की अकल ठिकाने आएगी। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने हिसार के बालसमन्द किसान धरने को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। कुंडू ने कहा कि तीन कृषि अध्यादेश किसान, कमेरे और मजदूर वर्ग को बर्बाद करके रख देंगे। सरकार किसानों की मर्जी के खिलाफ मनमाने कानून बनाकर आप लोगों को बड़े पूंजीपतियों के गुलाम बनाना चाहती है और ये अध्यादेश इसी साजिश के चलते लाये गए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में किसानों के खिलाफ सत्ता से मिलकर साजिश रचने वाले विपक्षी दलों के नेता बाहर मीडिया के सामने ढोंग करते हैं और अंदर सरकार की चोंच से चोंच लड़ाते हैं। ऐसे सभी नेताओं को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि कपास, बाजरा और मूंग की जो फसलें बर्बाद हुई हैं उनकी तुरन्त स्पेशल गिरदावरी कराई जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए। यदि, सरकार ने ऐसा नहीं किया तो पूरे प्रदेश का किसान इस तानाशाह सरकार की नींव हिला कर रख देगा। कुंडू ने कहा कि आप लोगों का भला तब तक नहीं होगा तब तक आप अपने में से किसी किसान-मजदूर के उस बेटे को चुनकर विधानसभा नहीं भेजोगे जिसे मिट्टी और पसीने की खुशबू की पहचान हो। चौधरी छोटूराम को याद करके अपने-पराए की पहचान करो।

One thought on “जो नेता तुम्हारा साथ ना दे उसे गांवों में मत घुसने दो – बलराज कुंडू”

Comments are closed.