हरियाणा सरकार की शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हांसी में निकला जनाजा : सचिन जैन

September 16, 2022

हरियाणा सरकार की शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हांसी में निकला जनाजा : सचिन जैन

हरियाणा सरकार की तरह जर्जर हालात में हांसी के स्कूल : सचिन जैन

सरकारी अस्पताल बना रेफर हस्पताल, दवाओं और टेस्ट का टोटा : शमां

रवि पथ न्यूज़ :

आम आदमी पार्टी ने हांसी में अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए हरियाणा सरकार की शिक्षा स्वास्थ्य नीतियों को कठघरे में खड़ा किया और आप के पूर्व पश्चिम हरियाणा सचिव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा की हरियाणा के सरकारी स्कूल भी हरियाणा सरकार की तरह जर्जर हो चुके है
आप नेता सचिन जैन ने बीते दिन मोची मोहल्ला में लेंटर गिरने की घटना पर सरकार की निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार स्कूल को चलाने और उनका रखरखाव करने ने पूरी तरह नाकाम हो चुकी है, मोची मोहल्ला स्कूल प्रबंधन द्वारा बार बार सरकार को चिट्ठी लिखने के बावजूद भी हरियाणा सरकार ने उस और कोई गौर नहीं किया और अंततः स्कूल की छत गिर गई, गनीमत यह रही कि छत शाम के समय गिरी उस समय स्कूल बंद था और एक बड़ा हादसा होते बचा
जैन ने शासन प्रशासन से प्रश्न पूछा कि अगर कोई हादसा हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता, इसके साथ ही 5 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चो के पढ़ाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है और बच्चे अब भी जमीन पर और धूप में पढ़ रहे है
उन्होंने आगे कहा की स्थानीय विधायक ने भी अब तक मामले की कोई सुध नहीं ली है, वह किस सोच में डूबे हुए, आम आदमी पार्टी की और से हमारी विधायक से मांग है कि वह इस स्कूल के जल्द से जल्द हालात ठीक करवाए ताकि बच्चो की शिक्षा पर प्रभाव न पड़े, जिस प्रकार विधायक रेस्ट हाउस के लिए तुरंत ग्रांट ले कर आए थे अब स्कूल के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं
मौके पर आप की पूर्व महिला अध्यक्ष शम्मा ने सरकारी हस्पताल की अपनी आप बीती सुनाते हुए कहा कि बीती 12 तारीख को जब वह अपने पैर को सरकारी हस्पताल में दिखाने गई तो वहां डॉक्टर ने 6 से 7 प्रकार के टेस्ट लिखा दिए पर जब वह हस्पताल में टेस्ट के लिए गई तो वहां एक भी टेस्ट की सुविधा मुहैया नहीं थी
शम्मा ने कहा कि जब सरकार हस्पताल ने सुविधा ही नही मुहैया करवा सकती तो ऐसे हस्पताल को ताला लगा देना चाहिए ताकि वहां जाने तक समय तो न खराब हो
आप नेताओ ने कहा की अगर सरकार से स्कूल हस्पताल नही चल रहे तो वह आम आदमी पार्टी को एक साल के लिए उन्हें सुपुर्द कर दे वह एक साल में इन हस्पतालो की व्यवस्था बदल देंगे
अंत में जैन ने कहा कि हांसी और हरियाणा के लोगो को अब इस निक्कमी सरकार को बदलना होगा और शिक्षा स्वास्थ्य और आपकी मूलभूत सुविधाओं पर काम करने वाली आम आदमी पार्टी को लाना होगा
इस मौके पर प्रमोद चोपड़ा, पूनम कुमारी, सुमन, शालू व अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे