जमालपुर के सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आजादी का त्यौहार।

August 15, 2020

जमालपुर के सरकारी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया आजादी का त्यौहार।
समाजसेवी हरपाल सिंह ने गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी के साथ फहराया तिरंगा।

टोहाना 15 अगस्त रवि पथ :


टोहाना शहर सहित विभिन्न गांवों में देश की आजादी का त्यौहार स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। गांव जमालपुर शेखां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में टोहाना के समाजसेवी हरपाल सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए व गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी के साथ तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं व कोरोना योद्धाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में समाजसेवी हरपाल सिंह ने स्कूल के स्टाफ व बच्चो स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमे बड़े प्रयासों के बाद यह आजादी मिली है। देश को आगे बढ़ाने के लिए पढ़े-लिखे युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह दिन-रात मेहनत करके खूब पढ़े व सफलता प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर हरपाल सिंह ने अपने ट्रस्ट की ओर से स्कूल प्रशासन को 5 बड़े कूड़ेदान(डस्टबिन) भेंट किये।

लगभग 20 हजार की लागत से बनवाये गए यह कूड़ेदान स्कूल में साफ-सफाई व स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से भेंट किये गए है। स्कूल स्टाफ की ओर से गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी व हरपाल सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सहित स्कूल स्टाफ,विधि लैब प्रबंधक राजेश वर्मा,सुनील कुमार उपस्थित थे।