जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने किया आवास बोर्डं का चेयरमैन बनने से इंकार

October 16, 2020

जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने किया आवास बोर्डं का चेयरमैन बनने से इंकार

हिसार रवि पथ 16 अक्टूबर 2020 रवि पथ :

प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा आवास बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन बरवाला से जन नायक जनता पार्टी के विधायक जोगीराम सिहाग ने चेयरमैन का पद ग्रहण करने से इंकार कर दिया है। हालाांकि उन्होंने यह ज़िम्मेदारी उन्हें देने पर मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री का आभार जताया है। शुक्रवार को उनके सेक्टर-15 स्थित आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में विधायक श्री जोगीराम सिहाग ने कहा है कि जब तक केन्द्र सरकार किसान विरोधी विधेयकों को वापस नहीं लेती या फिर फसलों के न्यूनतम मुल्य प्रदान करने के लिए कानून नहीं बनाती वे प्रदेश सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को एम.एस.पी. की गारंटी नहीं मिलेगी तो किसान व मंडियां तबाह हो जाएगीे। इस दौरान उन्होनें कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार को इस दिशा में विशेष ध्यान देना चाहिए। इससे पहले उन्होंने कहा कि वे सरकार से पूर्णरुप से सतुष्ठ हैं और उनके हलके में उनकी मर्जी से सभी काम भी हो रहें है, मगर वे कृषि विधेयकों से इत्तेफ़ाक नहीं रखते।
विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि इन कृषि विधायकों का किसानों के साथ-साथ आम उपभोक्ता पर भी पड़ेगा। खाद्यान्नों के दाम आसमान पर पहुंच जाएंगे। इससे देश में मंहगाई व कालाबाजारी का बोल बोला हो जाएगा। पत्रकारों ने जब विधायक जोगीराम सिहाग से पूछा कि कही उनके कद के अनुरूप मंत्रीमण्डल में स्थान नहीं मिलने से तो वो नाराज नहीं है तो वो उन्होंने कहा कि वे जननायक जनता पार्टी के सिपाही है और किसान हित के लिए ही उन्होंने ऐसा किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि बरवाला हलके की जनता ये चाहेगी कि वे विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दे तो वे बिना एक पल गवाएं अपना त्याग पत्र बरवाला की जनता को सौंप देंगे। इससे पहले भी विधायक जोगीराम सिहाग इन कृषि विधेयकों पर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों के धरने पर पहुंच कर अपना खुला समर्थन दे चुके हैं। वे सदा कहते है कि वे विधायक बाद में इससे पहले वे किसान के बेटे हैं। आज चेयरमैनी त्याग कर यह बात उन्होंने साबित भी कर दी है। ध्यान हो कि बीते रोज ही उन्हें हरियाणा सरकार ने प्रदेश में विभिन्न बोर्डों व निगमों में 14 नए चेयरमैनों की एवं एक वाईस-चेयरमैनी की ज़िम्मेदारी सौंपी थी। बड़ी बात यह है कि विधायक बनने से पहले प्रदेश में भाजपा के पहले शासनकाल में वे हरियाणा हाऊसिंग फैडरेशन के चेयरमैन रह भी चुके हैं।

जोगीराम सिहाग का संक्षिप्त परिचय:-
करीब 17 वर्ष के जमीनी सघर्ष के बाद जन नायक जनता पार्टी की चाबी से विधानसभा का ताला खोलने वाले जोगीराम सिहाग ने केवल भाजपा के 75 पार के दांवों को ध्वस्त करते हुए न केवल बरवाला का किला फतेह किया, बल्कि उनके घुआधार प्रचार अभियान से नारनांैद व उकलाना में जजपा प्रत्याशियों की राह आसान की। कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का गुणगान करने वाले जोगीराम सिहाग की जब भाजपा आला कमान ने टिकट काट दी तो उन्होंने जननायक जनता पार्टी की टिकट से अपनी किस्मत आजमाने के लिए वे बरवाला विधानसभा से चाबी का निशान लेकर मैदान में उतरे। उसके बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ हलके में जबरदस्त नाराजगी व कांग्रेस की फूट को भूनाने के लिए ऐसा चक्रव्यूह रचा कि देखते ही देखते भाजपा व कांग्रेस के नेता उस चक्रव्यूह में फंस गए।
विधायक बनने के बाद श्री सिहाग ऐसे सामाजिक मुद्दे भी जोर-शोर से उठाते रहें हैं, जिन्हें आमतौर पर सत्ता पक्ष या उससे जुड़े विधायक उठाने से परहेज करते हैं। यहां तक की उन्होंने प्रदेश की सरकार बनाने में सहयोगी जेजेपी की टीम का हिस्सा होते हुए भी कृषि विधेयक का विरोध कर रहे किसानों के घरने का समर्थन भी किया और वे स्वयं धरने पर भी बैठे।

जोगीराम सिहाग ने ही पलटा था बीजेपी का गणित:-
कभी सामाजिक मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कट्टर समर्थक कहे जाने वाले जोगीराम सिहाग को भाजपा हमेशा ही कम आंकती रही है। भाजपा ही यही भूल उसे मंहगी पड़ी। जोगीराम सिहाग ने बरवाला के साथ-साथ नारनौंद व उकलाना में जेजेपी की आवाज बुलंद करने में बड़ा योगदान दिया। जोगीराम सिहाग मुलरुप से प्रदेश के सबसे बड़े गांवों में शुमार सिसाय से संबंध रखते हैं, इसके अलावा इनकी बारहां खाप पर भी जबरदस्त पकड़ रही है। उन्होंने अपने गांव में जेजेपी प्रत्याशी रामकुमार गौतम का खुला समर्थन किया व अपने समर्थकों की एक बड़ी फौज उनके समर्थन में उतारे रखी। इसके अलावा उकलाना हलके में भी जेजेपी नेता जोगीराम सिहाग का बड़ा रसुख रहा है। उनकी ईमानदार व मेहनती नेता की छवि जेजेपी के काम आई और उनके जेजेपी में चले जाने से आस-पास की विधानसभा सीटों पर इसका पूरा प्रभाव पड़ा था।
इससे पहले भी लड़ चुके हैं दो चुनाव:-
बरवाला से जन नायक जनता पार्टी की टिकट से चुनाव जीतने वाले जोगीराम सिहाग इससे पहले भी जोगीराम सिहाग वर्ष 2005 में घिराय विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ कर पूर्व मंत्री प्रो. छत्रपाल के मुकाबले 26,780 वोट प्राप्त कर चुके हैं और वर्ष 2009 में बरवाला विधानसभा से सिहाग को 11600 वोट मिले थे।