रक्तदान से अधिक पुण्य का कार्य कोई और नहीं, रक्तदान का सीधा सा मतलब है जीवनदान

December 7, 2021

रक्तदान से अधिक पुण्य का कार्य कोई और नहीं, रक्तदान का सीधा सा मतलब है जीवनदान

राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर आयोजित

हिसार, 07 दिसंबर  रवि पथ :

राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हिसार नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना तथा हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की और रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। इससे अधिक पुण्य का कार्य कोई और नहीं है क्योंकि रक्तदान का सीधा सा मतलब जीवनदान है। रक्तदान करके किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाने में खुशी की जो अनुभूति है वो अन्य किसी कार्य से नही मिलती। पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने कहा कि कोरोना काल तथा डेंगू जैसी बीमारियों के इस समय में रक्तदान का महत्व कई गुणा बढ़ गया है। ऐसे में युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान का महत्व उस व्यक्ति को अधिक पता होता है, जिसे कभी रक्त की आवश्यकता पड़ती है। रक्तदान करना किसी के जीवन में खुशियां भरने के सामान हैं। रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक सरोहा, देशदीपक, राज कटारिया, डॉ रामकेश व डॉ रीचा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।