दक्षिण कोरिया में अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल में भारतीय टीम ने रजत पदक जीतकर किया देश का नाम रोशन

May 16, 2023

दक्षिण कोरिया में अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल में भारतीय टीम ने रजत पदक जीतकर किया देश का नाम रोशन 

कोथकलां के नरेश सन्धू व कुलदीप श्योराण के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गांव में खुशी का माहौल दी बधाई व शुभकामनाएं – सुरेन्द्र वर्मा एवं महासिंह सरपंच जींद

16 मई रवि पथ :

भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ने एशिया पेसिफिक मास्टर्स गेम्ज में सिल्वर मैडल जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया है। इस 10 सदस्यीय टीम में शामिल गांव कोथकलां के दो खिलाड़ियों नामत:नरेश कुमार सन्धू व कुलदीपसिंह श्योराण के उत्कृष्ट प्रदर्शन से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर फिलहाल नरेश सन्धू झज्जर व स्वतन्त्रता सेनानी परिवार से सम्बन्धित एस आई कुलदीप श्योराण कैथल में कार्यरत हैं। कोथकलां के सरपंच महासिंह सन्धू ,पूर्व सरपंच अनिल सन्धू ,डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ, कृषि विपणन बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारी नेता बलराज सन्धू , बलदेव उर्फ झूण्डा श्योराण, दयानन्द श्योराण, रमेश श्योराण, इन्द्रसिंह श्योराण, बलजीतसिंह, हवासिंह श्योराण, अशोक सन्धू, विवेक सन्धू, विनय सन्धू, निकिता सन्धू , महेन्द्र सोनी, नफेसिंह व सलीम जिन्दरैण, राकेश श्योराण, रामकुमार, सुरेश वर्मा व अन्य लोगों एवं खेल प्रेमियों के साथ पुलिस उच्च अधिकारियों ने भी सिल्वर मैडल विजेता नरेश सन्धू व कुलदीप श्योराण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं दी हैं। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया स्थित जिओनबुक में आयोजित हुई और इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल मुकाबलों में 71 देशों ने भाग लिया। बास्केटबॉल खेल में आठ देशों नामत: भारत, इंडोनेशिया,चीन,थाईलेण्ड,साऊथ कोरिया, सिंगापुर, मंगोलिया व हांगकांग ने भाग लिया। भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ने थाईलैण्ड, चीन, सिंगापुर इंडोनेशिया को क्रमश: 66-60,64-60,58-51व 55-49 से हराकर सिल्वर मैडल जीता जबकि दक्षिण कोरिया ने भारतीय टीम को 71-62 से हराया। भारतीय बास्केटबॉल टीम में हरियाणा पुलिस से दो खिलाड़ी नरेश सन्धू व कुलदीप श्योराण के अलावा शिबु होर्मिस,जोहन मथाई, टी सी राजन,मनुलाल,विष्णु शाजी,मैथ्यू सैमूल, मोहन सैमूल, जोहन के शामिल रहे। नरेश सन्धू व कुलदीप श्योराण की लगातार उपलब्धियों पर कोथकलां गांववासियों, इलाकावासियों समेत पूरे देश-प्रदेशवासियों को गर्व है। बास्केटबॉल में सिल्वर मैडल जीतने पर किसान नेता सुरेश कोथ, स्वतन्त्रता सेनानी परिवार के समाज सेवी ओमप्रकाश ढाण्डा मिर्चपुर, पंचायती राज संस्थाओं नाम गैबीनगर की बेटी सरपंच सरीन दलाल, नाड़ा की महिला सरपंच समिता धर्मपत्नी सुधीर व पूर्व जिला पार्षद राजेश, पंचायत समिति मैम्बर प्रवीण बैनीवाल, मिर्चपुर की महिला सरपंच रजनी देवी धर्मपत्नी अशोक, मिलकपुर सरपंच मुकेश रानी धर्मपत्नी दीपक, खेडीरोज़ सरपंच वजीरसिंह जागडा़, कोथखुर्द की महिला सरपंच अनीता धर्मपत्नी वीरेन्द्र सन्धू ,समाज सेवी सत्यवान सन्धू ,गिरधारी,कर्मपाल जागडा़, सीनू ,नम्बरदार कृष्ण सैन व पूर्व जिला पार्षद सत्यबीर सन्धू ,पूर्व पंच आत्माराम वर्मा व पवन सन्धू ,समाज सेवी सतीश भारद्वाज व दिनेश उर्फ धनिया,पवन जागडा़ व बेदपाल पहलवान मिर्चपुर, मनजीतसिंह कापडो़, व अन्य लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Tags: , ,