आदमपुर के गढ़ में ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा दि​ग्गजों ने आदमपुर में झोंकी ताकत

October 20, 2022

आदमपुर के गढ़ में ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा दि​ग्गजों ने आदमपुर में झोंकी ताकत

बाहरी प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाने की नेताओं ने की अपील

मंत्री जेपी दलाल, सुभाष बराला, रणबीर गंगवा, सुभाष चन्द्रा, रामबिलास शर्मा सहित दिग्गजों ने किया आदमपुर क्षेत्र का दौरा

हिसार रवि पथ :

आदमपुर उपचुनाव में भाजपा—जजपा गठबंधन के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को भारी मतों से जीत दिलाकर विपक्ष को तगड़ी पटखनी देने के इरादे से मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के नेता अलग—अलग गांवों में जाकर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की अपील करने के साथ—साथ भव्य को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं।
वीरवार को प्रदेश के कृषि मंत्री एवं उपचुनाव के प्रभारी जेपी दलाल ने वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पूर्व सांसद सुभाष चन्द्रा के साथ मंडी आदमपुर क्षेत्र का दौरा किया। जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से खुश होकर जनता भाजपा के हाथों ही अपना हित सुरक्षित समझती हे। भाजपा सरकार की योजनाओं का हर वर्ग को फायदा मिल रहा हे। सरकार ने किसानों व आम जनता के हित में अनेक योजनाए लागू की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों व आदमपुर के लोगों की इच्छा के चलते ही कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल हुए हैं। आदमपुर की जनता समझादार है और यहां की जनता ने 50 साल तक भजनलाल परिवार को वोट दिया है और इस बार भी भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि काग्रेंस प्रत्याशी 13 साल बाद आदमपुर आए है वे बाहरी है एवं चुनाव के बाद फिर नजर नहीं आऐगे।
पूर्व सांसद सुभाष चन्द्रा ने कहा कि आदमपुर क्षेत्र के हित भजनलाल परिवार के हाथों ही सुरक्षित है। चौ. भजनलाल ने क्षेत्र के विकास में चार चांद लगाए और अब कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के विकास के लिए भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। अब आदमपुर पुन: सत्ता में शामिल हुआ है तो हमारा फर्ज है कि गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को विजयी बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर उनके साथ जयपाल बैँदा, पुरूषोतम राणा, राजाराम खिचड़, लक्ष्मी देवी, मुनीश ऐलाबादी, सरपंच अंतर सिह, जेपी पाहवा, विनोद वर्मा, गोलूराम मिस्त्री, सरोज बाला, सुंदर डेलू सहित कई मोजूद रहे।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के ढंढूर, ठसका, काजलां, जाखोद व न्योली का दौरा करके भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल के साथ उन्हें विधानसभा में काम करने का अवसर मिला है। इस क्षेत्र ने  भजनलाल व उनके परिवार का सदैव मान—सम्मान रखा है और अब एक फिर हलके के सामने परीक्षा की घड़ी है। क्षेत्र की जनता कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाए और अपने पारिवारिक सदस्य भव्य को चुनकर विधानसभा में भेजें।


हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने प्रचार अभियान की कड़ी में आदमपुर हलके के ठसका, झीड़ी, दुर्जनपुर, खारिया, बगला व ढ़ाणी मोहब्बतपुर का दौरा किया। उन्होंने कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग व विकास विरोधी बताते हुए कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। ऐसे में हलके की जनता विकास का मार्ग चुनें और भाजपा—जजपा गठबंधन के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर भेजें।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चेयरमैन सुुभाष बराला ने आदमपुर हलके के गांव तेलनवाली, कुतियावाली, बांडाहेड़ी व खारिया का दौरा करके कांग्रेस प्रत्याशी को सबक सिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदमपुर हलके का विकास चौ. भजनलाल परिवार के हाथों ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि आदमपुर क्षेत्र की जनता के पास अब मौका है कि वह क्षेत्र को पिछड़ेपन की ओर धकेलने वाली कांग्रेस को करारा सबक सिखाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने वर्ष 2009 में भी यहां से चुनाव लड़ा था, उस समय के कारनामें अब तक सामने आ रहे हैं, वे 13 साल बाद आदमपुर में फिर आए हैं, अब तक उन्हें आदमपुर से लेना—देना नहीं था। ऐसे में जनता से अपील है कि वे बाहरी प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता ही दिखाएं और अपने परिवार के सदस्य को ही चुनें।