भाजपा के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को सभी बूथों से जिताने की जिम्मेदारी आप सभी पर : महामंत्री

October 11, 2022

भाजपा के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को सभी बूथों से जिताने की जिम्मेदारी आप सभी पर : महामंत्री

भारतीय जनता पार्टी की बूथ समिति कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

आदमपुर, 12 अक्तूबर रवि पथ न्यूज़ :

स्थानीय बिश्नोई मंदिर धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की बूथ समिति कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सी.टी. रवि ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी चुनाव बूथ एजेंट ही जिताते हैं। जिस प्रत्याशी का बूथ मजबूथ होगा उसे कोई हरा नहीं सकता। बूथ एक तरह से किला होता है और उस किले को सुरक्षित रखना बूथ एजेंट की जिम्मेवारी होती है। भाजपा के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को सभी बूथों से जिताने की जिम्मेदारी आप सभी पर है। पिछली बार कुलदीप बिश्नेाई को यहां से 63 हजार 600 वोट मिले थे अबकी बार भव्य को हम सबने अपनी मेहनत से यहां से एक लाख वोट पार करवाने हैं तभी भाजपा की एकतरफा लहर होगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, परंतु जिस प्रकार से कुलदीप बिश्नोई जैसे कद्दावर नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं, उसको देखते हुए उन्हें कांग्रेस बचाओ यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ हमारे देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। उन्होंने देशहित में ऐसे निर्णय लिए हैं, जिससे भारत का ढंका पूरी दुनिया में बज रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पहचान मजबूत कार्यकर्ता और मजबूत बूथ एजेंट होती है। इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। बैठक में सी.टी. रवि का कुलदीप बिश्नोई ने पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें आदमपुर के राजनीतिक इतिहास और उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के बारे में बताते हुए कहा कि आदमपुर में हमारा रिश्ता राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिपारिक है और 54 वर्षों से जो साथ, सहयोग और समर्थन यहां की जनता ने भजनलाल परिवार को दिया है, उसे भव्य बिश्नोई आगे बढ़ातेे हुए यहां से कमल खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि भव्य सुक्षिक्षित युवा उम्मीदवार हैं, जिसने हर स्तर पर टॉपर किया है। स्कूल से लेकर कॉलेज, यूनिवर्सिटी तक भव्य ने टॉप किया। अब वे आदमपुर की जनता की सेवा करते हुए चौ. भजनलाल की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे तथा भाजपा की नीतियां जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस दौरान संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक दुड़ाराम, प्रभारी श्रीनिवास गोयल, धर्मबीर रतेरिया, प्रवीण पोपली, शशीकांत शर्मा, सुरजभान, चन्द्रपाल भादू आदि उपस्थित थे।