पुलिस व अदालत का कुख्यात भगौड़ा अपराधी चढ़ा सीआइए की गश्त के दौरान हत्थे,

April 18, 2019

सीआइए टीम को मिली बड़ी कामयाबी,
पुलिस व अदालत का कुख्यात भगौड़ा अपराधी चढ़ा सीआइए की गश्त के दौरान हत्थे,
आरोपी पर हैं हत्या का प्रयास, डकैती, लूट व अन्य अपराध के 16 आपराधिक मामलें दर्ज,
तीन पिस्टल व 1० जिंदा कारतूस भी आरोपी से बरामद,
अदालत से लिया पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर,
रवि पथ ब्यूरो जींद, 18 अप्रैल


हत्या का प्रयास, डकैती, लूट व अन्य अपराधिक मामलों में शामिल झब्बल गैंग का सदस्य व अदालत तथा पुलिस का लगभग तीन साल से भगौड़े अपराधी राजेश उर्फ राजा गांव शामदो निवासी को सीआइए जींद ने गश्त के दौरान कैथल रोड़ से गिरफतार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से तीन पिस्टल व दस जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया हैं। सीआइए इंचार्ज विरेन्द्र सिंह खर्ब ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य एचसी प्रवीन व पुरूषेत्तम लाल कैथल रोड़ की तरफ गश्त कर रहे थे तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने भागते हुए युवक को काबू कर लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अपराधी राजेश उर्फ राजा गांव शामदो निवासी बताया। इतना ही नहीं राजा की तलाशी ली तो उसके कब्जे से तीन पिस्टल व दस जिंदा कारतूस भी बरामद किए। गहन पूछताछ में सामने आया कि कुख्यात अपराधी राजा के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसे जींद, हिसार, हांसी, कैथल, देहरादून में 16 आपराधिक मामलें दर्ज हैं। यहां तक कि आरोपी लगभग पिछले तीन साल से पुलिस व अदालत का भगौड़ा अपराधी भी बना हुआ हैं। सीआइए ने आरोपी को काबू कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की हैँ। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के लिए रिमांड पर लिया हैं।
———————–


फोटो:-1-पुलिस गिरफत में आरोपी राजा।
———————————-

अवैध पिस्टल सहित आरोपी काबू
जींद, 18 अप्रैल
डिटेक्टिव टीम ने अवैध रूप से पिस्टल ले कर घूम रहे आरोपी सोनू उर्फ अजीत रघु नगर जींद निवासी को न्यू सब्जी मंडी से काबू किया हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एचसी मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली रघु नगर की तरफ एक युवक अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरसत में जेल भेज दिया।
—————
फोटो:-1-पुलिस गिरफत में आरोपी सोनू
—————————
पवन कपूर,
पुलिस पीआरओ, जींद।
9255478375