जिला पुलिस ने वाट्सएप का प्रयोग करने वालो के लिए जारी की एडवाइजरी

October 22, 2020

जिला पुलिस ने वाट्सएप का प्रयोग करने वालो के लिए जारी की एडवाइजरी

22 अक्टूबर,2020 रवि पथ :

जिला पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस* ने अकाउंट हैक करने के लिए जालसाजों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले साइबर क्राइम के एक नए चलन व्हाट्सएप के बारे में जागरूक किया है। आर्थिक धोखाधड़ी से बचने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले उनके फोन पर वॉट्सएप के माध्यम से आए किसी भी वेरिफिकेशन कोड वाले मैसेज का जवाब न देंं।


जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि आनॅलाइन गतिविधियों का चलन बढ़ने से साइबर अपराधी लोगों और संगठनों को ठगने के लिए नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं जिनमे से वॉट्सएप एक है। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ने वॉट्सएप के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान से बचने के लिए नागरिकों से महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की है:-
WHATSAPP के साईबर सुरक्षा से संबधित तथ्य
1. आपकी प्रोफाईल फोटो डाउनलोड करके गलत तरीके से इस्तेमाल की जा सकती है ।
2. WHATSAPP BACKUP को ई – मेल पर डाउनलोड करके आपकी निजी जानकारी हासिल की जा सकती है ।

WHATSAPP पर साईबर क्रिमीनल से बचने के लिए महत्वपुर्ण जानकारी
1. अनजान मोबाईल न . के द्वारा भेजे गए किसी भी प्रकार के संदेश मे दर्शाए गए लिंक को क्लिक ना करें ।
2. अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए WHATSAPP की प्राईवेसी को पब्लिक ना करें ।
3. कोई भी संदेश फारवर्ड करने से पहले संदेश की सत्यापना की जांच कर लें ।
4. किसी प्रकार के प्रलोभन मैसेज ( लाटरी , रिचार्जकुपन , डिस्काउंट ) के झांसे मे आकर अपनी बैंक डीटेल , पहचान आदि को ना बताएं ।
5. WHATSAPP TWO STEP VERIFICATION को शुरु करें और OTP मैसेज को किसी को ना बताएं ।
6. WHATSAPP की सुरक्षा के लिए अपने WHATSAPP BACKUP मे दिए गए EMAIL को चैक करते रहें कि वह आपका ही EMAIL ADDRESS है ।
7. कोई भी फर्जी व्हाट्सप्प एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें ।