जिला परिषद हिसार के वार्ड 3 से पंचायती प्रत्याशी होंगी संतोष चमारखेड़ा

August 28, 2022

जिला परिषद हिसार के वार्ड 3 से पंचायती प्रत्याशी होंगी संतोष चमारखेड़ा

रवि पथ न्यूज़ :

जिला परिषद और पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के बाद उम्मीदवारों ने भी कमर कस ली है। जिला परिषद हिसार के वार्ड नंबर 3 से संतोष चमारखेड़ा सर्व सहमति से पंचायती उम्मीदवार होंगी। गांव चमारखेड़ा में हुई एक सामाजिक बैठक में ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि गांव चमारखेड़ा की ओर से वार्ड नंबर 3 से संतोष चमारखेड़ा सहमति से उनकी प्रत्याशी होगी। सतपाल सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की एक बैठक गांव की चौपाल में हुई जिसमें चमारखेड़ा गांव के लोगों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए संतोष चमारखेड़ा को गांव चमारखेड़ा की ओर से जिला हिसार के जिला परिषद वार्ड नंबर 3 के लिए गांव की ओर से पंचायत उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि हाल ही में हुए ड्रा के बाद जिला हिसार का जिला परिषद वार्ड नंबर 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व हुआ है। जिला परिषद वार्ड नंबर 3 में कुल 8 गांव आते हैं। जिसमें चमारखेड़ा के साथ पंचग्रामी के गांव किनाला, पाबड़ा, खैरी, कंडूल फरीदपुर शामिल हैं वही साहू और दौलतपुर सहित कुल 8 गांव आते है।