उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा

July 7, 2021

उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण कर लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा

हिसार, 07 जुलाई  रवि पथ :

मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने लघु सचिवालय परिसर में ईवीएम मशीनों के लिए बनाए गए वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के पैमाने, सीसीटीवी कैमरा, डबल लॉक सिस्टम, जवानों की तैनाती तथा अग्निशमन व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को अहम निर्देश दिए।


उपायुक्त ने वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात जवानों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे नियमित जांच पड़ताल के दौरान मौजूद रहे। इस अवसर पर निर्वाचन उप तहसीलदार सतबीर लाम्बा, निर्वाचन कानूनगो रीना, जूनियर प्रोग्रामर होशियार सिंह कुन्डू व राजनैतिक दलों से भाजपा उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नाई, जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट मन्दीप बिश्नोई, बसपा से एडवोकेट बजरंग ईन्दल, इनेलो से जिला प्रवक्ता रमेश चुघ उपस्थित थे।