विधायक ने अनाज मंडी का दौरा कर लिया फसल खरीद का जायजा

April 11, 2023

विधायक ने अनाज मंडी का दौरा कर लिया फसल खरीद का जायजा

विधायक ने कैंटीन में खाने का चखा स्वाद
लस्टर लॉस को लेकर खरीद एजेंसी किसानों का पीला सोना खरीदने से पीछे न हटें : डा. मिड्ढा

जींद रवि पथ :

जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को जींद अनाज मंडी का दौरा किया और फसल खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की उनकी समस्याओं को जाना। मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों को विधायक ने आदेश दिए कि किसानों को फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी न आने दी जाए। अगर किसानों को कोई समस्या आ भी रही है तो तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। विधायक ने स्पष्ट किया कि गेहूं में मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा लस्टर लॉस (खराब दाना) को लेकर आदेश दिए हैं कि किसानों के एक-एक दाने की खरीद की जाएगी। इसलिए लस्टर लॉस को लेकर खरीद एजेंसियां पूरी तरह से निश्चित रहें और निर्धारित मापदंड पर फसल खरीद कार्य करें। इस दौरान उन्होंने स्वयं तोल कांटे का भी जायजा लिया और नमी यंत्र से गेहूं में नमी को मापा। बाकायदा विधायक द्वारा कैंटीन में खाने का स्वाद चखा गया।
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मंगलवार सुबह अनाज मंडी पहुंचे। यहां एक-एक कर गेहूं की ढेरियों पर जाकर गेहूं फसल की गुणवत्ता व नमी की भी जांच की। उन्होंने गेट पास तथा अन्य सुविधाओं के विषय में भी अधिकरियों से बातचीत की। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं। इस योजना के माध्यम से किसानों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से हजारों करोड़ रुपया दिया जा चुका है। किसी योजना को लेकर अफवाहों से दूर रहें। सोमवार से फसल की खरीद शुरू हो गई है। फसल खरीद के साथ-साथ उठान की भी व्यवस्था की जाए। विधायक ने कहा कि बेमौसमी बारिश से जिन किसानों की बर्बाद हुई है उनकी सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी करवाई जा रही है। जैसे ही गिरदावरी के बाद बर्बाद फसल का आंकड़ा एकत्रित हो जाएगा, उसके तुरंत बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
विधायक ने मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों से कहा कि इस बार तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल की चमक कुछ फीकी है। ऐसे में खरीद एजेंसियां मंडी में पहुंचे गेहूं की खरीद से अपने हाथ पीछे न खीचें। उन्होंने खरीद एजेंसियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल खरीद में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। फसल की नमी की मात्रा को नियमानुसार चेक कर खरीद करें ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। अनाज मंडी में बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आदेश भी विधायक ने मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों को दिए। उन्होंने किसानों से भी कहा कि अबकी बार बेमौसमी बारिश होने के कारण गेहूं मेंं निर्धारित मात्रा से ज्यादा नमी है, इसके लिए वे अपनी नऊसल को सुखा कर लाएं ताकि गेहूं की फसल की समय पर खरीद हो सके। उनका प्रयास है कि जींद अनाज मंडी में किसी भी किसान को फसल बेचने के लिए कोई परेशानी न आए। इस मौके पर उनके साथ फूड ग्रेन एसोसिएशन के प्रधान सत्यनारायण जैन, जगदीश भारद्वाज, जगदीप, सुरेश रेढू, कृष्ण कुमार, महेश बत्तरा, रमन गोयल, बबलू गोयल, गौरशंक, उमेद, सतबीर, आशीष सहित हैफेड व मार्केट कमेटी अधिकारी मौजूद रहे।

Tags: , ,