डिप्टी स्पीकर ने गांव स्याहड़वा में बारिश के कारण खराब हुई फसलों का लिया जायजा

August 14, 2022

डिप्टी स्पीकर ने गांव स्याहड़वा में बारिश के कारण खराब हुई फसलों का लिया जायजा

हिसार, 14 अगस्त  रवि पथ :

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव स्याहड़वा में रविवार को भारी बारिश के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लिया। डिप्टी स्पीकर गांव स्याहड़वा में खराब हुई फसलों का निरीक्षण करने के लिए पंहुचे। उन्होंने गांव के विभिन्न किसानों के साथ भारी बारिश के कारण खराब हुई खरीफ की फसलों का मुआयना किया। किसानों ने डिप्टी स्पीकर को फसलों के खराबें बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम अश्वीर नैन व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. विनोद कुमार फोगाट के साथ दूरभाष पर बातचीत की और अधिकारियों को गांव स्याहड़वा में बारिश के कारण खराब हुई फसलों की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए करें।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, तरूण जैन, सुरजभान, भीम सिंह, रणसिंह, सुरेश नंबरदार, अजय सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अनेक किसान उपस्थित थे।