जर्मनी में 31 जनवरी तक लॉकडाउन, लागू किए सख्त नियम, बंद रहेंगे सभी स्कूल

जर्मनी में 31 जनवरी तक लॉकडाउन, लागू किए सख्त नियम, बंद रहेंगे सभी स्कूल
नई दिल्ली :

कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जर्मनी की संघीय सरकार और देश के सभी 16 राज्यों की सरकारों ने 31 जनवरी तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को चांसलर एंजेला मर्केल और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक हुई, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया।

  • मंगलवार को चांसलर मर्केल ने क्षेत्रीय गवर्नरों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मर्केल ने देश में 31 जनवरी तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है। हम 31 जनवरी तक देश में लॉकडाउन लगा रहे हैं। हमने लोगों के हित को देखते हुए ये कदम उठाया है।”