जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

August 8, 2020

जनता को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है : बिजली मंत्री रणजीत सिंह
-कहा, 450 करोड़ रुपये से भी अधिक लाभ में चल रहा है हरियाणा बिजली निगम
-पहले बिजली निगम घाटे में चल रहे थे, हमने किया अथक प्रयास, जिसके मिले साकारात्मक परिणाम
-जनता को जहां जरूरत होगी वहीं पावर हाउस अपग्रेड करेंगे : रणजीत सिंह
-प्रदेश के शेष बचे गांवों को भी जगमग योजना में शामिल किया जाएगा

भट्टू कलां फतेहाबाद  रवि पथ :


हरियाणा प्रदेश के जेल, अक्षय ऊर्जा एवं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हरियाणा के बिजली निगम 450 करोड़ रुपये से भी अधिक लाभ में चल रहे हैं और पिछली विपक्ष की पूर्व सरकारों में निगम पर 33 हजार 500 करोड़ रुपये का घाटा था। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं। बिजली मंत्री शनिवार को फतेहाबाद हलके के भट्टू मंडी में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।

इस मौके पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम, जिप चैयरमेन राजेश कसवां सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह व विधायक दुड़ाराम ने भट्टू इलाके की समस्या सुनने के उपरांत पूर्व सरपंच सुमन गोयल और सुरेद्र गोयल के निवास पर जलपान किया और पत्रकारों के बातचीत की। आयोजित कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह और विधायक दुड़ाराम ने इलाके के लोगोंं से मुलाकात की और उनकी समस्या को सुनकर मौके पर ही निदान किया। बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं।

हमारे पास बिजली की कोई कमी नहीं है और उपभोक्ताओं तक बिजली आपूूर्ति के लिए हमें जहां भी पावर हाउसों को अपग्रेड करने की जरूरत होगी वहां करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शेष बचे गांवों को भी जगमग योजना में शामिल किया जाएगा, ताकि प्रदेश की जनता को 18 से 24 घंटे बिजली मिले। उन्होंने कहा कि अपनी बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लॉस 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों को अति शीघ्र कनेक्शन देने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा आगामी तीन मास तक किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएगें।


ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंंंह ने कहा कि फतेहाबाद हलके के लिए बेहद खुशी की बात है कि यहां की जनता के लिए एक नहीं बल्कि दो काम करने वाले विधायक है। उन्होंने कहा कि आपके विधायक दुड़ाराम व वे स्वयं भी आपके विधायक है, क्योंकि इस इलाके से उनका पुराना नाता रहा है। उन्होंने कहा कि दुड़ाराम द्वारा कोई भी बात को वह नहीं टालते क्योंकि वह मेरे प्रिय मित्र है। ट्यूबवेल कनेक्शन जिम्मेदारी उनकी है वह किसी तरह के काम में कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा की बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाना हो या कहीं बिजली बोर्ड कार्यालय स्थापित करना हो उसके बारे में उन्हें तुरंत बताएं, इन कार्यों से संबंधित कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह इससे पूर्व रहे मुख्यमंत्रियों के सभी कार्यकाल को देख चुके हैं और उनके साथ काम भी किया है। लेकिन प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जैसा ईमानदार कोई नहीं है, इसकी बदौलत आज प्रदेश में योग्यताओं के आधार पर नौकरी मिल रही है, जिसमें सिफारिश की भी आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने वक्त को बलवान बताते हुए कहा की दुड़ाराम और उन्होंने स्वयं राजनीतिक तौर पर काफी संघर्ष किया है। आप लोगों के बदौलत काम करने की जो जिम्मेदारी उन्हें अब मिली है उसमें वे अब कोई कसर नहीं रहने देंगे। इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने लोगों की जन शिकायतें भी सुनीं।


इस अवसर पर विधायक दुड़ाराम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और भट्टू मंडी में पहुंचे पर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रानियां हल्का की तरह ही मंत्री फतेहाबाद हल्के का सम्मान करते है। इस इलाके के लोगोंं का काम करने से नहीं हिचकिचाते। इस दौरान जिला परिषद चैयरमेन राजेश कसवां, डीआईपीआरओ आत्माराम कसाणा, सीएमओ डॉ. मनीष बंसल, अधीक्षण अभियंता अनूपम कटियार, कार्यकारी अभियंता एमएल सुखीजा, एसडीओ अशोक पानू, बीडीपीओ विनय प्रताप सिंह, भट्टूमंडी सरपंच बंशीलाल, ब्रह्मानंद गोयल, सुरेन्द्र गोयल, डॉ. बीएस बैनीवाल, कमल बिसला, सतवीर मेहूवाला, बलजीत बैनीवाल, अनूप मित्तल, युवराज गोयल, हरदत जोपीन,देवेन्द्र सांवत, अर्जुन राठोड़, राजबीर, दलीप माचरा, राकेश गोदारा सहित अनेक लोग मौजूद थे।