जनसभा में भीड़ देखकर गदगद हुए रणजीत चौटाला, अनिल सहारण को दी शाबाशी

April 8, 2024

जनसभा में भीड़ देखकर गदगद हुए रणजीत चौटाला, अनिल सहारण को दी शाबाशी

खेदड़ गांव में जनसभा में उमड़ा जन सैलाब

उकलाना रवि पथ न्यूज :

हलका उकलाना के गांव खेदड़ में रणजीत सिंह चौटाला की जनसभा में भारी जनसैलाब उमड़ा जिसे देखकर भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला गदगद हुए और अपने समर्थक अनिल सहारण को शाबाशी दी। आपको बता दें कि 9 अप्रैल मंगलवार को उकलाना में आयोजित विजय संकल्प रैली से पहले खेदड़ गांव में एक जनसभा आयोजित की गई। इस जनसभा में रणजीत चौटाला के समर्थक युवा नेता अनिल सहारण ने जी तोड़ मेहनत की और भारी भीड़ जुटाई जिसे देखकर रणजीत चौटाला गदगद नजर आए।

रणजीत चौटाला मेरे राम और मैं उनका भगत हनुमान : अनिल सहारण

रणजीत चौटाला के समर्थक युवा नेता अनिल सहारण ने कहा कि वह रणजीत चौटाला की दिल से इज्जत करते हैं और उनके सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भगवान राम के सेवक और उनके भक्त हनुमान थे ठीक उसी प्रकार रणजीत चौटाला उनके लिए श्री राम जैसे हैं और वह उनके भक्त हनुमान की तरह उनके सच्चे सेवक और सिपाही हैं।

पुरुषों के साथ महिलाओं की भी रही बड़ी भारी संख्या

भाजपा पार्टी के प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला की गांव खेदड़ में आयोजित जनसभा में जहां पुरुषों की बड़ी भारी संख्या रही वही महिलाओं ने भी अपना दमखम दिखाया।
इस जनसभा में महिलाओं की संख्या भी पुरुषों के बराबर थी और बड़ा भारी उत्साह महिला एवं पुरुषों में देखने को मिला। इसके लिए अनिल सहारण में जी तोड़ मेहनत की और दिन-रात एक करके भीड़ जुटाई।

अनिल सहारण ने जताया आभार

भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के समर्थक अनिल सहारण ने खेदड़ गांव में आयोजित जनसभा में पहुंचे हजारों लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके एक बुलावे पर इतनी बड़ी संख्या में बुजुर्ग, माताएं एवं युवा साथी पहुंचे और चौधरी रणजीत सिंह के विचार सुने इसके लिए वह सभी का आभार प्रकट करते हैं। अनिल ने कहा कि हिसार लोकसभा से रणजीत चौटाला भारी मतों से विजई होंगे।

Tags: , , , ,