दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर नांगल चौधरी  में हुआ युवा सम्मेलन

April 3, 2022

दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर नांगल चौधरी  में हुआ युवा सम्मेलन

युवा ही होते है किसी भी पार्टी की रीढ : रवींद्र सांगवान

रवि पथ न्यूज़ :-

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर रविवार को नांगल चौधरी की जाट धर्मशाला में युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें जजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सांगवान मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं अध्यक्षता पूर्व विधायक  मूलराम ने की। मुख्यातिथि के नांगल चौधरी पहुंचने पर कार्यक्रम के आयोजक युवा जिला अध्यक्ष अभय सिंह गुर्जर की अगुवाई में डीजे व मोटरइसाइकिल रैली के साथ उन्हें खुली जीप में बैठाकर कार्यक्रम स्थल जाट धर्मशाला तक ले जाया गया। जहां युवा पदाधिकारियों ने उनका फूलामालाओं से स्वागत किया। सम्मेलन में मंच का संचालन एडवोकेट अजय चौधरी ने किया।
सम्मेलन में उप‌स्थित युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि रवींद्र सांगवान ने कहा कि युवा किसी भी पार्टी की रीढ़ होते हैं। युवाओं के बिना कोई भी पार्टी खड़ी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए संगठन का मजबूत होना बहुत जरूरी है। आज प्रदेश में सबसे अधिक मजबूत कोई संगठन है तो वह जननायक जनता पार्टी का संगठन है। उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर पदाधिकारियों से कहा कि वे संगठन से ऐसे लोगों को जोड़े जो पार्टी के लिए हमेशा तैयार खड़े रहे। उन्होंने कहा कि जजपा ही एक छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को सम्मान देती है। उसी की बदौलत आज वे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हो पाए है। उन्होंने कहा कि उन्हें युवा प्रदेश अध्यक्ष बने हुए चार साल हो गए है, लेकिन उन्होंने युवाओं के साथ एक भाई के तरह कार्य किया है। उन्होंने युवा जिला अध्यक्ष अभय सिंह की जिम्मेदारी लगाई की कि वे इस प्रकार का युवा सम्मेलन महेंद्रगढ़, नारनौल, अटेली व अन्य जगह पर भी करवाए और इस युवा सम्मेलनों में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को बुलाने का प्रयास किया जाए। ताकि अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जाए, क्योंकि उपमुख्यमंत्री न केवल प्रदेश के बल्कि उत्तर भारत के लोकप्रिय नेताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा युवाओं के लिए तैयार खड़े हैं। किसी भी युवा कार्यकर्ता के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सम्मेलन में 1800-2000 के करीब युवाओं ने भाग लिया। इस सफल युवा सम्मेलन के लिए प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सांगवान ने ‌युवा जिला अध्यक्ष अभय सिंह को बधाई दी। अंत में कार्यक्रम आयो‌जक युवा जिला अध्यक्ष अभय सिंह गुर्जर ने सम्मेलन में
भारी संख्या में पहुंचे युवाओं को आभार जताया। उन्होंने कहा कि नांगल  उनके दादा स्वर्गीय  फूसाराम व उनके पिता  मूलाराम की कर्मस्थली व उनकी जन्म स्थली है। इस क्षेत्र के लोगों को साथ हमेशा उनके परिवार के साथ रहा है। जिला अध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने कहा कि इस सम्मेलन में युवाओं की भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि जजपा का जनाधार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। सम्मेलन के बाद पदाधिकारियों ने दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर केक काटकर खुशी मनाई। जिला प्रवक्ता सिंकदर गहली ने बताया कि पार्टी का प्रदेश में बढ़ते जनाधार को देखते हुए युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं। सम्मेलन में योगेश  अकबपुर ने अपने साथियों के साथ जजपा का दामन थामा। सम्मेलन के बाद प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र सांगवान ने चाणक्य एकेडमी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, प्रदेश महासचिव मंजू , हलका अध्यक्ष हजारी लाल लंबोरा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मबीर यादव, युवा ‌प्रदेश महासचिव नवीन राव, वीरेंद्र घाटाशेर, युवा हलका अध्यक्ष विनय , इनेसो हलका अध्यक्ष ईश्वर सिंह, युवा महासचिव गोरधन कसाना, महिपाल नंबरदार, अभिषेक कुराहवटा, अनमोल गुप्ता, चैनखुश तोताहेड़ी, हिमांशु , मुकुल जांगिड़, संदीप चौधरी, सुनील , आशु , मालाराम एडवाकेटे, सतीश , राजबीर गुलावला, जोनी तंवर, सुुुभाष, हिरेश सोनी, साहिल, अजय स्वामी, सुजान सिंह, सुमेर सिंह, साहिल चहर, यश , दीपक यादव व प्रवीन आदि मौजूद रहे