जन्म से मृत्यु तक पेड़-पौधों ओर मनुष्य का होता है साथ :- सुरेन्द्र पुनिया

August 13, 2020

 

जन्म से मृत्यु तक पेड़-पौधों ओर मनुष्य का होता है साथ :- सुरेन्द्र पुनिया

बरवाला 13 अगस्त, रवि पथ  :

भारतीय जनता पार्टी पौधारोपण अभियान म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा के तहत आज बस स्टैंड बरवाला के बाहर मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक पौधा वितरण कार्यक्रम की छबील लगाकर 2000 पौधे वितरित किये गए ।
बरवाला मण्डल के पौधा वितरण कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुनिया विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


सैकड़ों पौधा धारको ने कार्यक्रम में भाग लिया धारकों को सुरेन्द्र पुनिया ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि मनुष्य के जीवन मे वृक्ष का महत्व कितना होता है हम कल्पना भी नही कर सकते उन्होंने कहा कि भाजपा समाजिक कार्यों के लिए एक प्रेरणा है समय समय हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व समाजिक कार्य के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते रहते है प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश धनखड़ जी के आह्वान पर म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा ओर पर्यावरण की शुद्धिकरण के लिए यह अभियान 3 अगस्त रक्षाबन्धन से शुरू कर आज 11 वा दिन बरवाला मण्डल में छबील लगाई गई है
ताकि सभी को पौधे उपलब्ध हो और हर व्यक्ति पौधा लगाकर इस मुहिम का हिस्सा बन सके ।


सुरेन्द्र पुनिया ने कहा कि बसंत के मौसम में प्रकृति एक बार फिर से हरियाली से गुलजार हो जाती है पेड़ पौधों का लगाने में बरसात का मौसम सबसे उपयुक्त होता है तो प्रकृति का यह बदलाव सकारात्मकता का संदेश देता है।


वृक्ष जीवन का आधार होता है, इसका मानव जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहता है एक व्यक्ति एक दिन में तीन सिलेंडर ऑक्सीजन ग्रहण करता है, इतनी बड़ी मात्रा में आक्सीजन हमें प्रकृति के अनुपम उपहार वृक्ष से प्राप्त होती है।

इसी लिए हमारा भी दायित्व बनता है हमें अपने जीवन मे हजारों पौधे लगाकर इनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए क्योंकि जीवन से मृत्यु तक पेड़ हमारे लिए बहुत उपयोगी होता है इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष पवन शर्मा, प्रवीन सैनी, इंदरजीत शेखावत, अनूप सैनी, डॉ वजीर गिल, मुनीश गोयल, कुलदीप सैनी, राजू वर्मा, रवि रंगा आदि कार्यकर्ताओं ने पौधा वितरण में भाग लिया ।