रिसर्च कोलाब्रेशन में यूनाइटेड इमेजिंग कंपनी से आएं डॉक्टरों ने दी नई तकनीकी मशीन CT and Mri के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

October 4, 2022

रिसर्च कोलाब्रेशन में यूनाइटेड इमेजिंग कंपनी से आएं डॉक्टरों ने दी नई तकनीकी मशीन CT and Mri के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी

हिसार रवि पथ  :

एसे होटल कैम्प चौक हिसार में लोटस डाइयग्नास्टिक एंड इमेजिंग सेंटर हिसार के संचालक डॉ राजेश रेड्डू की अध्यक्षता में यूनाइटेड इमेजिंग कंपनी के रिसर्च हैड दिलीप कुमार के साथ रिसर्च कोलाब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ राजेश रेड्डू ने जानकारी देते हुए बताया कि लोटस डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर , डॉ.राजेश रेड्डु और डॉ राम बख्श शर्मा (निदेशक) को यूनाइटेड इमेजिंग हेल्थकेयर / मेडिकाबाजार के साथ अनुसंधान सहयोग की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। रोगी के स्वस्थ्य लाभ के लिए नए अनुसंधान हमेशा किये जाते रहे है। हरियाणा में फर्स्ट 80 स्लाइस सीटी और फास्ट स्कैन तकनीकों के साथ फर्स्ट 16 चैनल एमआरआई सिस्टम जैसे सर्वश्रेष्ठ उपकरणों को लाया गया है जो की लोटस डाइयग्नास्टिक एंड इमेजिंग सेंटर मॉडल टाउन गुरुद्वारा के सामने मॉडल टाउन हिसार में उपलब्ध है । रोगियों की स्वास्थ्य जाँच के लिए प्रत्येक शरीर अंग के लिए समर्पित कॉइल उप्लब्ध है। कुछ शोध की योजना बनाई गई है। जैसे कि प्रोस्टेट और लीवर में आईवीआईएम (IVIM) तकनीक द्वारा छोटी से छोटी गांठ का काफी प्रारंभिक अवस्था मे पता लगाया जा सकता है आदि। फिटस एमआरआई से जो बच्चा गर्भ में होता है उसके सिर, गर्दन,पेट ओर रीढ की हड्डी मे विकृति का अधिक सटीकता से पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा लीवर और प्रॉस्टेट कैंसर पर भी शोध किया जायेगा। जिससे छोटे से छोटा कैन्सर का भी पता लगाया जा सकता है। हम एडवांस तकनीक के साथ आगे बढ़ने का काम करेंगे। हमारा यूनाइटेड कंपनी के साथ कोलाब्रेसन हुआ है। हमें यूनाइटेड इमेजिंग हेल्थकेयर के अनुसंधान निदेशक डॉ. दिलीप, गोपी नायर (बिक्री प्रबंधक), भूपिंदर और सौरभ का साथ मिला और उनका स्वागत करते हुए खुशी हुई। वही कंपनी के रिसर्च हैड डॉ दिलीप ने बताया कि जो तकनीक हम कंपनी में विकसित करते है। उन तकनीकों को असल जिंदगी में अमल में लाना ताकि आम जनता को इनका फायदा मिल सकें। हिसार जैसे शहरों में ऐसी तकनीक के साथ सुविधाएं नहीं मिल पाती तो हमारा मकसद है कि इस रिसर्च के माध्यम से हम आम जनता को सुविधाएं दे सकें। कंपनी का मुख्य उद्देश्य है कि जो रिसर्च हम लेकर आते हैं आम जनता के साथ रेडियोलॉजिस्ट को भी इसका फायदा मिल सकें। इन विषयो को हम सिर्फ इंडिया ही नही बल्कि बाहर देशो मे भी हम अनुसंधान कर रहे हैं। लोटस डाइयग्नास्टिक एंड इमेजिंग सेंटर के संचालक डॉ राजेश रेड्डू ने हमारी कंपनी के साथ सहभागिता की है। और इस सहभागिता को हम आगे तक लेकर जायेंगे। वहीं डॉ रामबक्श शर्मा और डा. राजेश रेड्डू ने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपस्थित सभी पत्रकार भाइयों का धन्यवाद किया ।