सीआरएम एवं स्मैम स्कीम के तहत अनुदान पर दिए गए कृषि यंत्र/मशीनों की हुई पुन: जांच

April 18, 2023

सीआरएम एवं स्मैम स्कीम के तहत अनुदान पर दिए गए कृषि यंत्र/मशीनों की हुई पुन: जांच

हिसार, 18 अप्रैल रवि पथ :

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान सीआरएम एवं स्मैम स्कीम के तहत अनुदान पर दिए गए कृषि यंत्र/मशीनों की पुनः: जांच की गई।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता गोपी राम सांगवान ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न स्कीमों जैसे सीआरएम एवं स्मैम स्कीम के तहत अनुदान पर किसानों को दिए गए सभी कृषि यंत्रों की पुन: जांच (रि-वेरिफिकेशन) की गई। पुन: जांच गांव स्तर पर गठित की गई कमेटी द्वारा की गई हैं। सहायक आयुक्त (यूटी) आईएएस नरेंद्र कुमार ने कमेटी के साथ मिलकर गांव सिसाय, कालीरावण, सिसाय बोलान, पेटवाड, थुराना एवं राजली के कृषि यंत्रों की पुनः: जांच की एवं मौके पर ही किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निवारण भी किया।
इस अवसर पर कृषि विकास अधिकारी (कृषि यंत्र) कपिल सैनी एवं एग्रीकल्चर सुपरवाईजर सुरेंद्र जांगड़ा भी उपस्थित थे।

 

 

Tags: , , , ,