नप घोटाले की व्यापक जांच के लिए रिटायर्ड सीनियर आईएएस अधिकारी ने खोला मोर्चा, उपायुक्त से नौ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की मांग

April 2, 2022

नप घोटाले की व्यापक जांच के लिए रिटायर्ड सीनियर आईएएस अधिकारी ने खोला मोर्चा, उपायुक्त से नौ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की मांग

भिवानी के जागरूक लोगों व संस्थाओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा तैयार किए जाने की कि अपील

भिवानी मेंपिछलेएक दशक से सार्वजनिक स्थानों जोहड़ों व व्यक्तिगत हवेलियों पर हुए भूमाफियाओं के कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग

भिवानी, 2  अप्रैल रवि पथ :

भिवानी नगर परिषद में हुए करोड़ों के घोटाले के सामने आने के बाद अब इस घोटाले की व्यापक जांच की मांग को लेकर व्यापक जनसमर्थन जुटने लगा है। इसको लेकर अब सेवानिवृत सीनियर आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार गोयल ने उपायुक्त डा.आर.एस. ढिल्लोको पत्र लिखकर नौ महत्वपूर्ण बिंदुओंपर जांच करने की मांग उठाई है। इसी कोलेकर उन्होंने भिवानी में पत्रकार वात्र्ता आयोजित कर नगर परिषद में हुए घोटाले को लेकर जिला प्रशासन से पिछले पांच वर्षों की अकाउंट की फोरेंसिक जांच करवाने की मांग उठाई। इसके साथ ही उन्होंने भिवानी शहर में प्रोपर्टी आईडी में जो भी बदलाव किए गए हैं, उनको जनता के सामने विभिन्न प्रचार माध्यमो ंसे रखने की अपील भी उपायुक्त से की है। ताकि अधिक से अधिक प्रभावित लोगों की शिकायत को दर्ज करने का रास्ता बन सके। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों के अलावा जिन प्राईवेट फर्मस के खाते में पैसा गया है, उन्हें भी जांच कमेटी अभियुक्त बनाए ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके।
सेवानिवृत आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार गोयल ने पत्रकार वात्र्ता के दौरान भिवानी मेंपिछलेएक दशक से सार्वजनिक स्थानों जोहड़ों व व्यक्तिगत हवेलियों पर हुए भूमाफियाओं के कब्जों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भिवानी शहर भूमाफियाओं की गिरफ्त में है। ऐसे मेंअब समय आ गया है कि सामाजिक संगठनों से जुड ़ेहुए लोग व शहर के जागरूक लोग एक मंच पर आकर भिवानी जिले में हुए व्यापक भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों काो लेकर आवाज उठाएं तथा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाकर भिवानी शहर को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो नौ बिंदुओं पर उपायुक्त को पत्र लिखा है, उस पर अगर कोई कार्रवाई नहीं हेाती है तो वे जल्द ही इसके खिलाफ सडक़ों पर उतरकर व्यापक जनसमर्थन तैयार कर आवाज उठाने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके प्रशासनिक अनुभव के अनुसार तथ्यों की जांच कर उन्होंने भिवानी नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर नौ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर घोटाले की जांच को लेकर सुझाव दिए हैं। ऐसे में प्रशासन को व्यापक जनहित मेंइस पर कार्य करना चाहिए ताकि भिवानी शहर के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके