जनस्वास्थ्य विभाग में कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ में बड़ा घोटाला हुआ : यूनियन

November 6, 2020

जनस्वास्थ्य विभाग में कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ में बड़ा घोटाला हुआ : यूनियन

कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ को लेकर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ने कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर दिया धरना

हिसार, 6 नवंबर रवि पथ :

सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ के मुद्दे को लेकर कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर तीन के मॉडल टाऊन स्थित कार्यालय के समक्ष सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक धरना देकर रोष जताया। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा ने की तथ संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों का ईपीएफ जोकि पिछले साल अक्तूबर 2019 से काटा जा रहा है, उसका 13 प्रतिशत जो विभाग द्वारा कच्चे कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में जमा करवाना था, वह एक साल पूरा होने के बावजूद अभी तक जमा नहीं करवाया गया है। ईएसआई कार्ड भी एक साल पूरा होने के बाद भी जारी नहीं हुए हैं।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि इस मामले में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है जिसको अधिकारी उजागर नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि अब जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं किया गया और ईपीएफ का पूरा हिसाब नहीं दिया गया तो यूनियन कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को मजबूर होगी।


धरना को यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम, वरिष्ठ उपप्रधान दीपक लोट, नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य कमेटी के मुख्य संगठनकर्ता राजेश बागड़ी, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक वरिष्ठ उपप्रधान बिशन सिंह, ब्रांच कोषाध्यक्ष एवं सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक सहसचिव ओमप्रकाश माल, वरिष्ठ उपप्रधान हरीश चावला, बलदेव कुमार, पवन शर्मा, सुरेश लांबा, सुरेंद्र चहल, बाबूलाल, वजीर रंगा, गोपीराम इंदौरा, प्रवीन कुमार, सोनू कुमार व अशोक पुनिया आदि ने भी संबोधित किया।