भिवानी के रक्तवीरों ने रक्त उपलब्ध करवाकर बचाई गंभीर मरीज की जान

July 24, 2022

भिवानी के रक्तवीरों ने रक्त उपलब्ध करवाकर बचाई गंभीर मरीज की जान

मरीज को 12यूनिट से ज्यादा रक्त उपलब्ध करवाकर निभाई अहम भूमिका

भिवानी रवि पथ –

रक्तदान को महादान कहा गया है।रक्त की अहमियत जीवन मे वहीं व्यक्ति बता सकता है जो स्वयं या उसका कोई परिचित रक्त की कमी से झूझा हो।अगर छोटी काशी यानी भिवानी की बात करें तो शायद ही ऐसा कोई मरीज मिलेगा जिसने रक्त के अभाव मे दम तोडा हो,क्योंकि भिवानी के रक्तवीर राजेश डुडेजा और मनीष वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भिवानी मे रक्तदान की जो मुहिम चला रहे है उससे चाहे दिन हो या रात या बारिश जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो जाता है।

भिवानी के रक्तवीरों की मेहनत और जनून ने पिछले काफी दिनो से भिवानी के अंचल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में दाखिल मरीज की जिंदगी बचाकर मानवता की मिशाल पेश की है। हुआ यू कि नवीन नामक व्यक्ति ऐसी स्थिति में अस्पताल पहुंचा जब उसका हीमोग्लोबिन मात्र दो ग्राम और प्लेटलेट चार हजार और टीएलसी 1000 थी। ऐसे में रोगी की गंभीर स्थिति को आसानी से समझा जा सकता है। नवीन को कोविड के समयग एक के बाद एक कई झटके लगे। पहले मां का आंचल छुटा, फिर पत्नी का साथ। इसके बाद बराबर का बाजू कहलाने वाला भाई भी नहीं रहा। पिता का साया छुटे भी लम्बा अर्सा बीत गया। नवीन के कंधों पर तीन बेटियों की जिम्मेवारी है। अंचल अस्पताल मे दाखिल नवीन का उपचार अंचल दंपति ने अपनी टीम के साथ उपचार निःशुल्क शुरू किया। उसे 14 यूनिट प्लेटलेट दो यूनिट पीआरबीसी दी गई।

इतनी मात्रा मे रक्त की उपलब्धता एक मुश्किल कार्य था लेकिन रक्तवीर राजेश डुडेजा, मनीष वर्मा और उनके सहयोगियों ने ना दिन देखा और ना रात और मरीज को आवश्यक रक्त उपलब्ध करवाकर उसे नया जीवन देने का काम किया। इसके बाद नवीन की हालत में सुधार हुआ। चिकित्सकों ने नवीन पर निरंतर नजर रखी। नवीन को नया जीवनदान मिला। खुशी-खुशी ठीक होने के बाद नवीन ने रक्तदाताओं, चिकित्सकों व स्टाफ का आभार प्रकट किया। नवीन को जीवन दान देने में राजेश डूडेजा व मनीष वर्मा के रचनात्मक सहयोग के चलते रक्तवीर अभिषेक, महेश, रोहित, राकेश, विजय, विकास, हरजीत, सुमित शर्मा, बृजेश, हरिश, शशांक, अशोक व ओम प्रकाश सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा। अंसल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के चेयरमैन डॉ कृष्ण कुमार ने रक्त वीरों का रचनात्मक सहयोग के लिए आभार जताया है।