पानी की किल्लत को लेकर सरेली व गांवड़ी जाट की ग्रामीण महिलाओं व बुजुर्गो ने किया रोड़ जाम

April 23, 2022

पानी की किल्लत को लेकर सरेली व गांवड़ी जाट की ग्रामीण महिलाओं व बुजुर्गो ने किया रोड़ जाम

करीब तीन घंटे बाद 11बजे मौके पर पंंहुचे डीएसपी राजीव ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर खुलवाया जाम

ग्रामीणों ने प्रशासन को दी चेतावनी 2 घंटे में नहीं हुई सप्लाई तो फिर लगेगा रोड़ पर जाम

निजामपुर रवि पथ :

एक तरफ बढ़ते तापमान वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को जरूरत के मुताबिक पीने के पानी नहीं मिलने के कारण क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। इसी कड़ी को लेकर आज खंड के गांव सरेली व गावड़ी जाट की महिलाओं व बुजुर्गों के द्वारा निजामपुर नांगल चौधरी रोड़ के गांवड़ी जाट बस अड्डे पर सैकड़ों से अधिक की तादाद में पहुंचकर ग्रामीणों के द्वारा रोड़ को जाम कर दिया। जहां रोड़ के दोनों तरफ 1 किलोमीटर की दूरी में वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिली। सूचना मिलने के उपरांत स्थानीय थाने से पुलिस कर्मचारी व जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जेईई संजीव कुमार मौके पर पहुंचकर जल्दी ही पानी पंहुचाने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाने की कोशिश की। हालांकि परेशान ग्रामीणों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। साथ ही ग्रामीण महिलाओं में बुजुर्गों के द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध स्वरूप नारे लगाने शुरू कर दिए। मामले को बिगड़ते हुए देख मौके पर उपस्थित अधिकारियों के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। सूचना मिलने के उपरांत करीब 3 घंटे बाद 11 बजे पहुंचे डीएसपी राजीव ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम को हटवाया गया। साथ ही इस संबंध में डीएसपी राजीव के द्वारा अपने दो अधिकारियों की मौके पर ड्यूटी भी लगाई गई। लगातार 3 घंटे चले इस जाम के उपरांत मौके पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों के द्वारा मौके पर उपस्थित डीएसपी को चेेेताते हुए कहा कि यदि आगामी 2 घंटे में उनके पास पानी नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों के द्वारा फिर से रोड़ को जाम कर दिया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीण हवासिंह, मुकेश व कुुरड़़ाराम ने बताया की पिछले 1 महीने से उनको जरूरत के हिसाब से पीने का पानी नही मिल रहा है। हालांकि इस विषय में जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत भी कि जा चुकी है। परंतु इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की बात को अनसुनी करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ जिला प्रशासन के साथ सरकार बार-बार आखरी टेल तक पानी पहुंचाने की बात को जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आज भी इस क्षेत्र के ग्रामीण पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने बताया कि नहरी पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्र में 15 सो से लेकर 2 हजार फुट नीचे पानी का जलस्तर पहुंच गया है। जिससे क्षेत्र के ग्रामों की हालत दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। लोग भूखे प्यासे रोड पर पहुंचने लग गए हैं। उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पहले ग्रामीणों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा इसी रोड़ को जाम किया गया था। परंतु उस समय जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एसडीओ रामपाल के द्वारा उनको भरपूर पानी का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया गया था। परंतु आज फिर से वही स्थिति ग्रामीणों के सामने देखने को मिल रही है। जो कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में जेईई संजीव कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नहरी पानी की सप्लाई नहीं आने के कारण भरपूर मात्रा में हमको पानी सप्लाई के लिए नहीं मिल पाया था। हालांकि अब नहर की सप्लाई सुचारू रूप से आना शुरू हो गया है। इसलिए अब पानी स्पलाई के संबध मे कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी।