भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर जल संरक्षण की दिशा में गंभीर प्रयास करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत : जेपी दलाल

November 26, 2020

भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर जल संरक्षण की दिशा में गंभीर प्रयास करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत : जेपी दलाल

किसान धाम श्री लाडवा गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

हिसार, 26 नवंबर रवि पथ :

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल नेे कहा कि भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर हमें अभी से ही जल संरक्षण की दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे। किसानों को टपका सिंचाई, स्प्रिंकलर इत्यादि तकनीकों को अपनाना होगा। हरियाणा सरकार द्वारा इस प्रकार की तकनीकों पर 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। वे किसान धाम श्री लाडवा गौशाला में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर, भंडारा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर लोंगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गौशाला में विभिन्न कार्यों के लिए 11 लाख रुपये तथा हैंडबॉल के मैदान के लिए एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में रखी गई विभिन्न मांगों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने की बात कही।
अपने संबोधन में उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे परपंरागत खेती के स्थान पर बागवानी, सब्जी उत्पादन व फसल विविधिकरण को अपनाएं। इसके अतिरिक्त मत्स्यपालन व पशुपालन जैसे व्यवसायों को अपनाकर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। कृषि मंत्री ने लाडवा गौशाला में चल रहे नस्ल सुधर कार्यक्रम, गोबर गैस प्लांट, केचुंआ खाद प्लांट, मिट्टïी-पानी जांच प्रयोगशाला, विभिन्न बिमारियों के दवा निर्माण कार्य, सांैदर्य प्रसाधन तथा गौपैथी इत्यादि कार्यों की सराहना करते हुए आह्वïान किया कि लाडवा गौशाला प्रबंधन व आसपास की कम से कम 10 गौशालाओं को भी सक्षम बनाने के कार्य में सहयोग करें। इसके लिए वे सरकार की तरफ से समझौता ज्ञापन करवाने की पहल करेंगे। इस कार्य के लिए उन्होंने प्रबंधन से विस्तृत कार्य योजना करने को कहा।


अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक कड़ा कानून बनाकर गौ संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में अनेक नई पहल की है। अनेक नई गौशालाएं स्थापति की गई हैं तथा पहले से चल रही गौशालाओं में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों को भी अपनाया गया है। हरियाणा गौ सेवा आयोग के माध्यम से प्रत्येक गौशाला में गोबर गैस तथा सौलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार से गायों के नस्ल सुधार की दिशा में भी नई पहल की गई है। इस अवसर गौशाला के प्रधान आंनद राज, महेंद्र सिंह, मोहन शर्मा, सुमेर चौधरी, सतबीर सिंह, निहाली देवी, आचार्य महेश योगी, डॉ. रीतू जैन, महेंद्र गोदारा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।