जल संरक्षण के लिए व्यापक कार्य करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत : एडीसी अनीश यादव
जल शक्ति अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में अधिकारियों को दिए निर्देश
हिसार, 27 मई रवि पथ :
अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जल शक्ति अभियान सरकार का एक महत्वाकांक्षी अभियान है, इसलिए इस अभियान के तहत संबंधित विभागों की ओर से लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं। वे वीरवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने कहा कि सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर, वन, पंचायत एवं विकास, बिजली, एचएसआईडीसी, कृषि, एचएसवीपी, शिक्षा तथा शहरी स्थानीय निकाय आदि विभागों को जल संरक्षण की दिशा में लक्ष्य दिए गए है। निर्धारित लक्ष्यों को तय समयावधि में पूरा किए जाए और इन कार्यों की प्रगति को निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। अभियान के दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जाए और उन्हें ये बताया जाए कि किस तरह से वे जल बचाकर अपने भविष्य को बेहतर कर सकते हैं। लोगों की भागीदारी के माध्यम से जमीनी स्तर पर जल संरक्षण के लिए व्यापक कार्य करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी के भंडारण को सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जल शक्ति अभियान के तहत कैच द रेन, व्हेन इट फॉल, व्हेयर इट फॉल का नारा दिया है। आगे मानसून सीजन आएगा, उसे देखते हुए मानसून से पहले और मानसून के दौरान वर्षा जल के संचयन के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं जाएं।